बहू की शिकायत पर ससुर को थाने बुलाया, पूछताछ के दौरान बेसुध होकर गिरने से मौत
भोपाल,19 सितम्बर (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने में एक व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसेस मृत घोषित कर दिया। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी बहू ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत करने थाने पहुंची थी। मृतक अकरम पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी है।
मृतक अकरम के परिजनों का आरोप है कि बहू एफआईआर कराने के लिए थाने पहुंची थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने अकरम को थाने बुलाया, जहां पहुंचने पर उसके साथ बदसलूकी की गई। इससे अकरम की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने उन्हें अस्पताल जाने के लिए नहीं छोड़ा और न ही खुद अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद अकरम के हाथ पैर अकड़ने लगे और फिर वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कि बदसलूकी के कारण ही अकरम की जान गई है। मौत के बाद परिजनों ने बुधवार देर रात थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस हिरासत में मौत का मामला मानते हुए डीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि न्यायिक जांच कराई जाएगी। आज गुरुवार को न्यायिक जांच के आदेश होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार ऐशवाग थाना क्षेत्र में रहने वाले 52 साल के अकरम नामक के बेटे की कुछ महीने पहले शादी हुई थी। बहू का आरोप है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। बुधवार रात बहू ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने ऐशबाग थाने पहुंची। उसके पीछे ससुर अकरम और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए। पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को आपस में समझाइश दे रहे थे, लेकिन बहू मानने को तैयार नहीं थी। ऐसे में पुलिस ने बहू की रिपोर्ट दर्ज करनी शुरू कर दी, इसी बीच अचानक अकरम की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।