देश-विदेश

Kanyakumari Kashmir railway:अप्रैल महीने की 19 तारीख को रेल मार्ग से कश्मीर जुड़ेगा कन्याकुमारी तक, यह दिन इतिहास के पन्नों मैं स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा

Kanyakumari Kashmir railway:19 अप्रैल 2025 यह तिथि भारतीय रेलवे के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। इस तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के आधार शिविर कटड़ा से बारामुला के लिए पहली रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ कश्मीर रेलमार्ग के जरिये कन्याकुमारी से भी जुड़ जाएगा। यात्री देश के किसी भी हिस्से से जम्मू और श्रीनगर होते हुए उत्तरी कश्मीर के बारामुला तक रेलगाड़ी की रोमांचपूर्ण यात्रा कर सकेंगे।

बारामुला तक रेलगाड़ी शुरू होने की तिथि की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने स्वयं दी है। जितेंद्र सिंह ने बताया कि कटड़ा से बारामुला के बीच रेल यातायात शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद 19 अप्रैल को उक्त रेलखंड में रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस रेल खंड में कई बार रेलगाड़ी को दौड़ाकर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री 19 अप्रैल की सुबह विमान से ऊधमपुर सैन्य छावनी पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकाप्टर से कटड़ा पहुंचेंगे। कटड़ा रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद कटड़ा में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद वह ऊधमपुर और वहां से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कटड़ा रेलवे स्टेशन से बारामुला के लिए रेलगाड़ी को दिखाएंगे हरी झंडी

रियासी जिले में दरिया चिनाब पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भी जाएंगे पीएम

Back to top button