November 23, 2024

Omicron/इंदौर के निजी मेडिकल कालेज की लैब में दो और लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि, बढ़ी प्रशासन की चिंता

इंदौर 29दिसंबर (इ ख़बर टुडे)। शहर के एक निजी मेडिकल कालेज की लैब में मंगलवार को दो और लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर अब तक 11 लोगों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन मिल चुका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इनकी संख्या नौ ही बता रहा है। निजी मेडिकल कालेज ने दोनों लोगों की रिपोर्ट क्रासमैचिंग के लिए दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बायलाजी (आइजीआइबी) को भेज दी है। जिन दो लोगों में ओमिक्रोन मिला है उनकी स्थिति सामान्य है और दोनों ही अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें से एक तो अमेरिका रवाना भी हो चुका है।

शहर में सिर्फ अरबिंदो मेडिकल कालेज के पास ही जीनोम सिक्वेंसिंग जांच का इंतजाम है लेकिन यहां की रिपोर्ट को तब तक अधिकृत नहीं माना जाता जब तक कि दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) से उसकी पुष्टि नहीं हो जाती। अरबिंदो मेडिकल कालेज सूत्रों के मुताबिक जिन दो लोगों में मंगलवार को ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है उनमें से एक 20 वर्षीय युवती है तो दूसरा 19 वर्षीय पुरुष। इन दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। दोनों की हालत ठीक है।

ओमिक्रोन के कोई विशेष लक्षण नहीं

डाक्टरों के मुताबिक ओमिक्रोन के कोई अलग लक्षण नहीं हैं। अब तक जिन लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई उनमें कोई लक्षण नहीं थे। सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य थे। औचक जांच में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी हालांकि इन मरीजों को न सर्दी थी न खांसी।

चूंकि ये लोग विदेशों से लौटे थे और इनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी इसलिए इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजे थे। संभागायुक्त ने कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए निजी मेडिकल कालेज भिजवाए थे। इसके बाद लैब में अन्य सैंपल भी जांचे जाने लगे।

You may have missed