December 24, 2024

Ratlam news : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी, सीएम हेल्पलाइन में जिला छठे स्थान पर पहुंचा, आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में शपथ

Aatankvad virodhi Shapath

रतलाम,20 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु संबंधित विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

नोडल अधिकारियों में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे मेन पावर मैनेजमेंट, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य माडल कोर्ट आफ कंडक्ट एवं ला एंड आर्डर, अनुविभागीय अधिकारी (शहर) अरुण पाठक शिकायत निराकरण, डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन तथा प्राध्यापक कन्या महाविद्यालय डा. सुरेश कटारिया ट्रेनिंग मैनेजमेंट, जिला कोषालय अधिकारी रमेश मौर्य एक्सपेंडीचर मैनेजमेंट, मतपत्र मुद्रण, स्ट्रांग रुम, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी अनुरागसिंह ईव्हीएम मैनेजमेंट एवं मतपेटी मैनेजमेंट, जिला पेंशन अधिकारी मोहनलाल लखनवी निर्वाचन मानदेय, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती नीरज श्रीवास्तव प्रेक्षकों से संबंधित कार्य, मण्डल संयोजक जनजाति कार्य विभाग देवेन्द्र ओझा मटेरियल मैनेजमेंट, शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राध्यापक श्री एस.एस. मौर्य तथा अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा सेंस प्लान, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार कम्युनिकेशन प्लान, जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी) नरेन्द्र चौहान कम्प्युटराईजेशन एवं साफ्टवेयर मैनेजमेंट, परिवहन अधिकारी दिलीप मांझी ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, ई-गवर्नेस मैनेजर नरेन्द्र सोलंकी ईव्हीएम/यूआरएल/ई-मेल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपालसिंह करजरे को जिला स्तरीय काल सेंटर का दायित्व सौंपा गया है।

आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में शपथ
आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई के परिप्रेक्षय में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे अधिकारियों, कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली। अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य द्वारा शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर अभिषेक गेहलोत, स्टेनो इरफान खान, कार्यालय अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 21 मई शासकीय अवकाश के कारण शुक्रवार को शपथ ली गई।

वेतन निर्धारण अनुमोदन शिविर
संभागीय सयुक्त संचालक के निर्देशन में चार दिवसीय वेतन निर्धारण अनुमोदन शिविर का समापन हुआ। शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों द्वारा प्रस्तुत किये गये वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु लगभग 400 सेवा पुस्तिकाओं का अनुमोदन संभागीय कार्यालय के दल प्रभारी सहायक संचालक राहुल मिश्रा, श्रीमती लता चौहान, सहायक आन्तरिक लेखा परीक्षक अधिकारी अमर गुप्ता, सुशील चौहान, शशांक चंदोरीकर, महेश शर्मा, राजेश मालवीय, श्रीमती आंचल जायसवाल द्वारा किया गया।

शिविर संचालन में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रमेश मौर्य, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम प्राचार्य संजय वाते, सहायक कोषालय अधिकारी प्रभुलाल मुनिया, कृष्णकान्त टांक, योगेंद्र दायम, निलेश शुक्ला, जितेन्द्र राठौर, नारायण नेका का विशेष सहयोग रहा।

खाद्य तेल की आपूर्ति, भावों पर नियंत्रण के लिए जांच दलों का गठन
मध्यप्रदेश खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश 2022 के परिप्रेक्ष्य में जिले में खाद्य तेलों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा भावों पर नियंत्रण के लिए अनुविभागवार जांच दलों का गठन किया गया है।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक अनुविभाग के जांच दल में संबंधित तहसीलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा मंडी निरीक्षक सम्मिलित किए गए हैं। जांच दल उनके कार्यक्षेत्र में खाद्य तेल तथा तिलहन के थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेता, रिफाइनर मिलर, कमीशन अभिकर्ता, एक्स ट्रैक्टर, आयातकों, निर्यातकों के प्रतिष्ठानों गोदामों, संग्रहण स्थलों की आकस्मिक जांच करेंगे। जांच प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह सोमवार को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

सीएम हेल्पलाइन में जिला छठे स्थान पर पहुंचा
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के सीएम हेल्पलाइन में रतलाम जिले को अग्रणी स्थान दिलाने के लिए ठोस प्रयासों का प्रतिफल देखने में आया जब जिला 20 मई को जारी मासिक रैंकिंग में छठे स्थान पर आया। कलेक्टर द्वारा गत 18 मई को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को शत प्रतिशत निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था, तब जिला राज्य स्तरीय रैंकिंग में 14 स्थान पर था। कलेक्टर की समीक्षा एवं उनके निर्देशों के प्रतिफल में मात्र दो दिनों में 20 मई को जारी रैंकिंग में रतलाम जिला अपने ग्रुप में छठवें स्थान पर पहुंचा एवं पहली बार जिला ए ग्रेड में आया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds