लालू की बेटी ने नीतीश को बताया ‘कूड़ा’, RJD बोली, ‘NDA की नाव डूबोएंगे’
पटना,28जनवरी(इ खबर टुडे)। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में हाई प्रोफाइल ड्रामा जारी है। इस्तीफे पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, उनके पास बचा ही क्या था? जनता मालिक है। वह सब देखती है और हर चीज का हिसाब मांगेगी। तेजस्वी यादव ने जो काम किया है। हमारी पार्टी जनता के बीच जाएगी और एनडीए की नाव, नीतीश की नाव डूबेंगे।
इससे पहले आरजेडी साफ कर चुकी थी कि वह नीतीश कुमार से समर्थन वापस नहीं लेगी। नीतीश चाहे तो गठबंधन से बाहर निकल सकते हैं। आखिर वही हुआ। लालू अपने और कांग्रेस विधायकों को कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार का राजनीतिक करियर खत्म कर देगी। ऐसी में नीतीश के साथ किसी का भविष्य नहीं है।
कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता
इस बीच, कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता सता रहा है। हालांकि पार्टी को उम्मीद है कि ममता बनर्जी के साथ ही नीतीश कुमार को भी मना लिया जाएगा और सभी मिलकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस का आरोप-भाजपा करा रही मिनी ‘विस्फोट’
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा अपना काम कर रही है और इंडिया गठबंधन में मिनी विस्फोट पैदा करने की कोशिश में जुटी है। हालांकि कांग्रेस ने यह भी विश्वास जताया कि आईएनडीआईए के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी दोनों गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे।