February 1, 2025

New posting /तहसीलदारों नायब तहसीलदारों की जिले में नवीन पदस्थापना

transfers

रतलाम 11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के नए सिरे से नवीन पदस्थापना की गई है।

आदेश के अनुसार तहसीलदार पिपलोदा श्रीमती किरण बरबड़े अब तहसीलदार आलोट होंगी। नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया प्रभारी तहसीलदार जावरा बनाए गए हैं। इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्रीमती अश्विनी गोहिया प्रभारी तहसीलदार पिपलोदा होंगी।

मनोज चौहान नायब तहसीलदार तहसील शहर पश्चिम भाग रतलाम होंगे। सुश्री वंदना किराड़े नायब तहसीलदार टप्पा शिवगढ़ होंगी तथा जावरा के प्रभारी तहसीलदार आनंद जायसवाल को प्रभारी तहसीलदार सैलाना बनाया गया है। वर्तमान प्रभारी तहसीलदार आलोट मुकेश सोनी अब नायब तहसीलदार आलोट के पद पर कार्य करेंगे।

You may have missed