शहर-राज्य

बजट में विकास के नए रास्ते : तीन जिलों में खुलेंगे सशस्त्र बल की तैयारी करने के संस्थान

मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने बजट में कुछ खास बातें युवाओं के भविष्य को देखते हुए घो​षित की हैं। युवाओं के लिए अच्छी खबर यह है कि जो युवा सेना की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सरकार तीन जिलों में प्र​शिक्षण संस्थान खोलेगी। जो युवा सशस्त्र बल की तैयारियों में जुटे हैं, उनके लिए यह सुनहरी अवसर है। इसके साथ ही इन जिलों में विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे।


हरियाणा प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जिसके सबसे ज्यादा जवान देश की रक्षा कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सेना में हरियाणा का और अ​धिक वर्चस्व बनए रखने के लिए तीन जिलों में शस्त्र बल सेना के लिए प्र​शिक्षण केंद्र खोलने का ऐलान किया है। इन प्र​शिक्षण केंद्रों में युवा सेना में भर्ती होने के लिए अपना प्र​शिक्षण कर सकेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया कि हिसार के अलावा चरखी दादरी और यमुनानगर में इस प्रकार के प्र​शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। इसके अलावा भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व जवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एचकेआरएनएल में एक उप पोर्टल बनाया जाएगा, जो स्पेशल पूर्व सैनिकों को सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के लिए मददगार साबित होगा।


हर साल एक हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हिसार, यमुनानगर तथा चरखी दादरी में जो सेना के प्र​शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे, उनके प्रति वर्ष एक हजार युवा अपना प्र​शिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके अलावा शहीद हुए सैनिकों, अर्द्धसैनिक बलों के बच्चों को छात्रवृ​त्ति भी देने का प्रस्ताव रखा गया है। इन वर्गों के जो बच्चे छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, उनके प्रति वर्ष 60 हजार रुपये, डिप्लोमा या फिर स्तानक स्तर की पढ़ाई करने पर प्रति वर्ष 72 हजार रुपये और स्नातकोत्तर करने वालों को 96 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। सफल प्र​शिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को एक कौशल प्रमाण-पत्र दिया जाएगा, जिसके बाद युवाओं को 50 हजार रुपये की एक मुश्त आ​र्थिक सहायता दी जाएगी। इससे युवाओं का सेना के प्रति भरोसा बढ़ेगा और वह देश की सेवा करने के आगे आएंगे।

Back to top button