mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Murder : जमीन के आपसी विवाद में भतीजे ने ताऊ को धक्का दिया,पत्थर से टकरा कर ताऊ की मौत,हत्या का प्रकरण दर्ज

रतलाम,07 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के बिलपांक थानाक्षेत्र के ग्राम महुडीपाडा उमरथाना में शुक्रवार दोपहर जमीन को लेकर हुए एक पारिवारिक विवाद में सत्तर वर्षीय व्यक्ति की हत्या उसी के भतीजे ने कर दी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूनमचंद निनामा का अपने चचेरे भाई नंदू उर्फ नंदराम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मौके पर पूनमचंद का पिता थावर पिता मूलाजी निनामा 70 भी मौजूद था। आपसी विवाद झूमाझटकी में बदल गया और इसी दौरान आरोपी नंदू निनामा ने थावर निनामा को धक्का दिया,जिससे वह नीचे गिरा और उसका सिर एक पत्थर से टकराया और वह बेहोश हो गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया,तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थावर पिता मूलाजी निनामा की मौत के बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र पूनवमचंद निनामा की रिपोर्ट पर उसके चचेरे भाई नंदू उर्फ नंदराम पिता मांगीलाल निनामा के विरुद्ध हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,उसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Back to top button