mainइंदौरदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Honor Killing in Indore: बहन के प्रेमविवाह से नाराज भाइयों ने जीजा की सरेराह चाकू मारकर हत्या की

इंदौर,28 फरवरी (इ खबरटुडे)। मोती तबेला में रविवार शाम अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार ने जीजा समीर खान की चाकू मारकर हत्या कर दी। समीर ने दो महीने पूर्व आरोपितों की बहन अलमास से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोपित बहाने से चौराहा पर ले गए और चाकूओं के 12 वार कर फरार हो गए।

रावजी बाजार थाना टीआइ सविता चौधरी के मुताबिक घटना शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने की है। रज्जब अली मार्ग(देवास) निवासी 30 वर्षीय समीर पुत्र आरीफ दो महीने पूर्व अलमास को भगा कर ले गया था। दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध अहमदाबाद में निकाह कर लिया।

अलमास के पिता नईम की तबियत खराब होने से रविवार को समीर और अलमास उससे मिलने मोती तबेला आए थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद बकार उसे चिकन की दुकान देखने का बोलकर चौराहा पर ले आया।

यहां पहले से मौजूद उसका भाई अयाज भी आ गया और दनादन चाकू मारना शुरु कर दिए। आरोपितों ने करीब 12 बार चाकू के वार किए और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

बहन को ले गया नौकर,बोलकर मजाक बनाते थे रिश्तेदार

आरोपितों की मोती तबेला मे चिकन की दुकान है। मूलत: मिर्जाबाग कॉलोनी(देवास) में रहने वाला समीर आरोपितों की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान उसको आरोपितों की बहन अलमास से प्रेम हो गया और वह उसे भगा कर ले गया। आरोपितों के रिश्तेदार इस बात को लेकर ताने देते थे। आरोपितों को लगता था पूरे मोहल्ले में इज्जत खराब हो गई। बदला लेने के लिए समीर को चौराहा पर लेकर आए और सबके सामने हत्या कर दी।

Back to top button