IPL 2025: मुकेश अंबानी ने दर्शकों को दिया बड़ा तोहफा, फ्री में देख सकेंगे IPL के सभी मैच

IPL 2025 Free on Jio Hotstar: क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़े आयोजन आइपीएल 2025 की 22 मार्च से शुरू होनी वाली है। आइपीएल की शुरुआत से पहले मुकेश अंबानी ने क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी राहत दी है। अंबानी ने दर्शकों को आइपीएल का आनंद देने के लिए जियो होस्ट स्टार (Jio Hotstar) पर फ्री में सुविधा दी है।
यह सुविधा जियो का सिम चलाने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं को दी गई है। इसके माध्यम से पूरे आइपीएल को JioHotstar पर फ्री में देख सकेंगे। हालांकि इसमें एक कंडीशन लगाई गई है। जियो होस्ट स्टार पर आइपीएल (IPL 2025) देखने के लिए दर्शकों को कम से कम 299 रुपये का मोबाइल प्लान लेना होगा।
इससे अधिक का प्लान लेने वाले वैसे ही फ्री आइपीएल दे सकेंगे। हालांकि लोगों का कहना है कि अंबानी ने कारोबारी दिमाग को अपनाते हुए मोबाइल के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए ऐसा किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग जियो की मोबाइल नंबर ले सके और ज्यादा से ज्यादा रिचार्ज (JIO Recharge) हो सके।
रिलायंस जियो ने खुलासा किया कि 299 रुपये से अधिक के रिचार्ज पर उसके उपभोक्ता अगले ढाई महीने तक मुफ्त में आईपीएल देख सकेंगे।
हालांकि जियो होस्ट स्टार पर क्रिकेट मैच देखने वालों की संख्या ज्यादा है।
जहां पर काफी लोगों ने मैच देखने के लिए जियो होस्ट स्टार का अलग से प्लान लिया हुआ है, लेकिन जियो मोबाइल (Jio Mobile) कंपनी ने आइपीएल को रोचक बनाने के लिए उपभोक्ताओं द्वारा किए जा रहे रिचार्ज पर ही यह सुविधा दी जा रही है।
299 के प्लान पर यह मिलेगी सुविधा
रिलायंस जियो के अनुसार अगर कोई मोबाइल उपभोक्ता 17 मार्च से 31 मार्च के बीच 299 से अधिक का जियो सिम रिचार्ज करता है तो कम से कम 1.5GB डाटा प्रतिदिन देता हो।
299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान (Jio plan) के साथ नया जियो सिम लें और उसे एक्टिवेट करें। 17 मार्च से पहले रिचार्ज करने वाले उपयोगकर्ता 100 रुपये का ऐड-आन पैक खरीदकर ऑफर पा सकते हैं।