5000 एमएएच बैटरी की क्षमता का नया स्मार्टफोन, जानिये इसके फीचर्स–पुराना फोन एक्सचेंज करने पर मिलेगा डिस्काउंट

50 एमपी के तीन कैमरो और 5000 एमएएस बैटरी की क्षमता वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन की कम कीमत में बेहतर फीचर्स मिल रहे हैं। आइए नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन की जानकारी देते हैं। नथिंग ने कुछ दिनों पहले ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। मिड रेंज का यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन को कंपनी ने स्नेपड्रेगन 7एस जनरल 3 चिपसेट के साथ पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने नथिंग फोन 2ए में मीडिया टेक डिमेनसिटी प्रोसेसर दिया था। इस अपग्रेड के साथ-साथ नथिंग के इस फोन में कई चेंज किए गए हैं।
नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन यूनीक डिजाइन वाले ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा सेंसर साथ 50एमपी टेलीफोटो लेंस (2& ऑप्टिकल जूम) और 8एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस फोन के क्या हैं फीचर्स
नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन को कंपनी ने 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट पर नथिंग के इस फोन पर एचडीएफसी बैंक कार्ड, आईडीएफसी बैंक कार्ड और वन कार्ड के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ नथिंग फोन 3ए को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
पुराना फोन एक्सचेंज करते हंै तो मिलेगा डिस्काउंट
यदि आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो एडिशनल डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। हालांकि, पुराने फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज की बात करें तो यह 6.8-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले पैनल है। इसका रिफ्रेश रेट 120एचजेड है। वहीं, नथिंग के इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नेपड्रेगन 7एस जनरल 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8 प्रतिशत रैम के साथ 128 जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। नथिंग का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित नथिंग 3.1 पर रन करता है।