November 24, 2024

सांसद-विधायक निधि के अपूर्ण तथा अप्रारम्भ कार्यों पर, श्री सूर्यवंशी ने 20 अधिकारियों को नोटिस जारी किए

रतलाम,27जुलाई(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में सांसद तथा विधायक निधि के कार्यों की अपूर्णता एवं अप्रारंभ स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा 20 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इनमें जनभागीदारी के कार्य भी सम्मिलित हैं।

जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार ने बताया कि सांसद, विधायक निधि एवं जनभागीदारी योजना के तहत जिले में स्वीकृत किए गए कार्यों में से अभी 53 कार्य ऐसे हैं जो प्रारंभ नहीं हुए हैं और 160 कार्य प्रगतिरत है जो अपनी पूर्णता की समय सीमा को पार कर गए हैं और अब तक प्रगतिरत हैं।

जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री, जनपद पंचायत रतलाम, सैलाना, जावरा, आलोट, पिपलोदा, बाजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी जावरा, नगर परिषद आलोट, बड़ौदा, नामली, ताल, धामनोद, पिपलोदा तथा सैलाना के अधिकारीगण, जिला शिक्षा अधिकारी तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सम्मिलित हैं।

श्री बिरथरे द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए
जिले की समस्त शासकीय एवं निजी आईटीआई की बैठक 27 जुलाई को रतलाम आए राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बो़र्ड के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र बिरथरे द्वारा आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी आईटीआई के प्रशिक्षण की गुणवत्ता, उपलब्ध मशीनरी, प्लेसमेंट, प्रवेश, परीक्षा, परीक्षा परिणाम, स्टाफ एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई।

श्री बिरथरे ने आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए। संस्थाओं में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। बैठक के दौरान आईटीआई प्राचार्य एवं प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार, समाजसेवी गोविन्द काकानी, अशोक पोरवाल, शासकीय एवं निजी संस्थाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।

You may have missed