February 1, 2025

MPPSC Result : एमपीपीएससी मैन्स 2019 का रिजल्ट घोषित ,विश्वास अकादमी के 5 विद्यार्थी चयनित

mppsc

रतलाम,02जनवरी(इ खबर टुडे)। बीते वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने बहुप्रशिक्षित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया । लोकसेवा आयोग ने कुल 637 पदों के लिए 1918 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया है जिसमे रतलाम की विश्वास अकादमी में अध्ययनरत 5 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है ।

विश्वास अकादमी रतलाम के मेंटर यश जैन ने बताया कि अकादमी की मृदुला सचवानी, प्रेयश वशिष्ठ, आकाश वसुनिया ,शाहिद अली और विशाखा का चयन राज्यसेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार हेतु हुआ है । अकादमी साक्षात्कार की तैयारी हेतु भी इंदौर और भोपाल से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करेगी। इस अवसर पर विश्वास अकादमी रतलाम की डायरेक्टर श्रीमती अर्पिता यश जैन , विश्वास अकादमी के फाउंडर विश्वास शर्मा और रविशंकर दुहोलिया के साथ अकादमी के फैकल्टी संजय वैद्य, आकाश व्यास, डॉ विजया कुशवाहा ,प्रकृति जोशी ,अर्पित सिसोदिया ,मयूर त्रिपाठी,हितेंद्र शक्तावत,जयेश गोयल,राहुल पंड्या,शिवम पाठक,विनय उपाध्याय,भाग्यश्री जोशी ने अभ्यर्थियों का स्वागत किया और उन्हें साक्षात्कार हेतु शुभकामनाएं दी।

You may have missed