मध्य प्रदेश

MP बनेगा इंफ्रास्ट्रक्चर हब, एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में बनेगा रिंग रोड

MP News: मध्यप्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर हब बनने वाला हैं। निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से सड़कों के जाल को बिछाने की योजना बनाई हैं। सरकार का दावा है कि जिस भी शहर की जनसंख्या एक लाख से अधिक है, उन शहर में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, ताकि शहर के अंदर से लगने वाले जाम में वाहनों को नहीं फंसाना पड़े और निवेशकों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सके।

इसके अलावा प्रदेश की मुख्य मार्गों को चौड़ीकरण किया जाएगा। मध्यप्रदेश से निकलने वाले हाईवे को फोरलेन किया जाएगा। भोपाल में हुए जीआईएस समिट में सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने बताया कि माध्यम प्रदेश में सड़क तंत्र को मजबूत किया जाएगा।

जहां पर मार्गों को चौड़ीकरण किया जाएगा, वहीं एक लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। इस पर सरकार की तरफ से काम शुरू कर दिया हैं। मध्यप्रदेश को देश का सबसे बड़ा निवेश हब बनाने का प्लान हैं। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश से निकलने वाले हाईवे को फोरलेन के काम को सन 2047 तक पूरा किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में साढ़े तीन लाख किलोमीटर रोड नेटवर्क

जीआईएस समिट में विदेशी निवेशकों को बताया गया कि मध्यप्रदेश में कुल साढ़े तीन लाख किलोमीटर लंबा रोड नेटवर्क हैं। इसमें साढ़े नौ हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए गए हैं। जबकि 11 हजार किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे हैं।

जबकि मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग की सड़कों की लंबाई 59 हजार किलोमीटर हैं। इन लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने सड़क तंत्र को मजबूत किया जा रहा हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से इस सड़क तंत्र के अलावा केंद्र सरकार के सहयोग से नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा हैं, ताकि मध्यप्रदेश को देश के दूसरे राज्यों व एयरपोर्ट, बंदरगाह से जोड़ा जाए।

मध्यप्रदेश के 47 नेशनल हाईवे देश के प्रमुख व्यापारी केंद्रों से जोड़ा गया हैं। एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 6 कमर्शियल एयरपोर्ट और 26 एयर-प्लस वैश्विक हवाई कनेक्टिविटी दे रहे हैं। राज्य के सभी बड़े शहरों में एलिवेटेड कारिडोर भी बनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button