January 25, 2025

MP Election 2018 प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा की अहम बैठक, पीएम मोदी लगाएंगे प्रत्याशियों के नाम पर मुहर

modi-india-aashiyan

भोपाल/नई दिल्‍ली, 01 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी चयन पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा मुख्यालय पर बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और दूसरे बड़े नेता भी मौजूद हैं।

भाजपा गत 21 अक्‍टूबर को छत्तीसगढ़ के लिए 77 सीटों, तेलंगाना की 38 सीटों और मिजोरम की 13 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। लेकिन इस बैठक में मुख्य रुप से मध्यप्रदेश और राजस्थान के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी महासचिव राम माधव और अन्य नेता मौजूद हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे।

कहां-कब होंगे चुनाव

– छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले और 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान

– मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवंबर को चुनाव

– राजस्थान और तेलंगाना में एकसाथ 7 दिसंबर को सभी सीटों पर चुनाव

– 3 नवंबर को कर्नाटक के बेल्लारी, सिमोगा और मांड्या में उपचुनाव होंगे

– 11 दिसंबर को सभी चार राज्यों के वोटों की गिनती होगी

बता दें कि मध्यप्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। फिलहाल इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।

You may have missed