December 24, 2024

MP : पुलिस ने पकड़ा 31 लाख रुपए के नकली नोटों का जखीरा

rtm police

राजगढ़,10अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले की भोजपुर पुलिस ने देर रात 31 लाख 12 हजार रुपए मूल्य के नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर नकली नोट बनाने में उपयोग किए गए लैपटॉप, प्रिंटर, कागज आदि के अलावा एक पिस्टल और कार भी जब्त की है।

ये आरोपित होशंगाबाद के बाबई में नकली नोट छापते थे। आईजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि भोजपुर पुलिस को डूंगरी जोड़ पर सर्चिंग के दौरान एक कार में 2000 और 500 के नकली नोट मिले।

जो 14 लाख 93 हजार रुपए मूल्य के हैं। कार में सवार तीन आरोपितों सुशील विश्वकर्मा, नासिर खान व रामबाबू मीणा को गिरफ्तार कर नोट, कार और पिस्टल जब्त की। उनकी निशानदेही पर होशंगाबाद के बाबई आरोपित रईस खान और संतोष राणा को गिरफ्तार किया। उनके पास से भी 16 लाख 19 हजार रु. के नकली नोट सहित अन्य सामान जब्त किया।

कुल 31 लाख 12 रुपए मूल्य के नकली नोट जब्त किए। इन्हें भोपाल से 3 करोड़ के नकली नोट छापने का ठेका मिला था। ये लोग एक साल से ये काम कर रहे थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds