January 24, 2025

MP : कसरावद में बस और मिनी ट्रक की टक्कर में पांच की मौत

etah-accident

बालसमुद-कसरावद,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।इंदौर-खरगोन मार्ग पर रविवार सुबह बलगांव फाटे के पास बस और मिनी ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। करीब 18 लोग घायल हो गए। घायलों को कसरावद अस्पताल लाया गया।

यहां से सात गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार पानवास स्थित पीडीपीएल फैक्ट्री से बस कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रही थी।

इसी दौरान सामने से आ रही आयशर से टक्कर हो गई। घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से कसरावद लाया गया। जहां पंकज पिता टंटू चौधरी 20 बलगांव, अमित पिता तुकाराम मकवाने 22 झापड़ी महेश्वर, राहुल पिता सुखलाल चौहान 22 तितरान्या व राजेश पिता प्रेमलाल यादव 25 टीकमगढ़ की मौत हो गई।
उधर बस के क्लीनर लखन पिता इंदर मंडलोई ग्राम पानवा की खरगोन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं करीब 18 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही कसरावद थाना प्रभारी सौरभ बाथम, बलकवाड़ा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, खलटांका चौकी प्रभारी रायबहादुर सिंह मौके पर पहुंचे।

You may have missed