बेटे को देख फूट फूट कर रोई मनोरोगी मां,समाजसेवी गोविन्द काकानी के प्रयासों से हुआ माँ बेटे का मिलन
रतलाम,29 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 16 सितंबर 2021 से भर्ती 40 – 45 वर्ष उम्र की महिला विक्षिप्त हालत में, बिना किसी कपड़े के भर्ती कराई गई थी| मनोवैज्ञानिक दशा बहुत ज्यादा खराब, पूरे शरीर पर सूजन, उद्दंड स्वभाव के कारण तोड़फोड़ करना ,रात रात भर जाग कर जोर-जोर से चिल्लाना आदि के बाद भी आइसोलेशन वार्ड के कर्मचारी, डॉक्टर एवं समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी के अथक प्रयास से मनोरोगी महिला के घरवालों को ढूंढ लिया |
जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने बताया कि लगभग 45 वर्षीय महिला मांगू बाई पति शंभूलाल बलाई निवासी गांव दूधिया आलोट के पास रक्षाबंधन के लिए मामा तेजू लाल बलाई निवासी ग्राम गुराडिया आलोट के पास जाने का बोलकर 25 अगस्त को घर से निकल गई | वहां नहीं पहुंचने पर घर वालों ने 27 अगस्त को आलोट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी थी | आइसोलेशन वार्ड में प्रतिदिन नाश्ते के वक्त उससे पूछताछ में घरवालों की दूधिया गांव में रहने की बात सामने आने पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी काकानी ने रक्तदान के लिए आए दूधिया गांव के पास के रक्तदाता से दूधिया गांव वालों के मोबाइल नंबर प्राप्त किए |मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर गांव वालों को बताया तो उन्होंने महिला गांव की निवासी होना बताया और तत्काल जाकर घरवालों से मोबाइल पर बात कराई |
घरवाले महिला को लेने रतलाम पहुंचे
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सक्रिय प्रयासों से हर वर्ष दीपावली पर कोई न कोई विक्षिप्त को घर पहुंचाने में सफलता के क्रम में इस वर्ष भी घरवाले तुरंत वाहन लेकर पुत्र कमल, पति शंभूलाल, देवर शिवलाल एवं दशरथ रतलाम पहुंचे| आइसोलेशन वार्ड में जब मांगू बाई ने अपने 15 वर्षीय पुत्र कमल को देखा तो उसे दोनों हाथों से गले में लपेटकर फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया | पूरे अस्पताल का माहौल मां बेटे के मिलन में गमगीन हो गया |
पति शंभू लाल ने बताया कि हमारे तीन बच्चे हैं |बड़ी बेटी पार्वती की शादी हो गई है |दो बेटे कमल व विजयपाल है |इसके पहले मांगूबाई की तबीयत इतनी कभी खराब नहीं हुई |उन्हें जरूरत पड़ने पर आप लोग मुझे उचित इलाज हेतु मदद करना| आप सभी समाज सेवी गोविंद काकानी, अस्पताल प्रबंधन एवं जिला पुलिस प्रशासन का मे पत्नी को वापस सकुशल, इलाज कराने एवं रखने के लिए ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं| मंगू बाई पति शंभूलाल को रवाना करने के पूर्व नाश्ता एवं एक माह की दवाई साथ में देकर घरवालों के साथ रवाना किया|