January 23, 2025

रतलाम / आलोट में चलती डेमू ट्रेन से कूदे मां बेटे, दोनों की मौत

train2

रतलाम/आलोट,21 सितम्बर (इ खबर टुडे टुडे)। दिल्ली रेल मार्ग पर रतलाम जिले के आलोट में स्थित रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला का पैर फिसलने से नीचे गिर गई। उसे बचाने के लिए उसका बेटा भी ट्रेन से कूदा तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मां गंभीर रूप से घायल होने से अस्पताल ले गए, जहा इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। रतलाम के बरबड़ क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय सुगन कुंवर पत्नी शंकर सिंह शनिवार सुबह अपने पुत्र 30 वर्षीय पुत्र लाखन सिंह को साथ लेकर श्राद्ध कार्यक्रम के लिए रतलाम- कोटा मेमू ट्रेन से आलोट गए थे। ट्रैन आलोट रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.24 बजे पहुंची तथा रुक गई थी। भीड़ अधिक होने से सूजन कुंवर व लाखन सिंह ट्रेन से स्टेशन पर उतर नहीं पाए तथा ट्रेन चल दी। इसी बीच सुगन कुंवर उतरने लगी तो संतुलन बिगड़ने से सुगन कुंवर ट्रेन से नीचे गिर गई। मां को बचाने के लिए उनका बेटा लाखन सिंह ट्रेन से नीचे कूदा तो वह ट्रेन के नीचे जा गिरा तथा ट्रेन के पहिये की चपेट में आ गया। इससे लाखन सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर आलोट पुलिस व जीआरपी (रेलवे पुलिस) मोके पर पहुंची तथा मृतक लाखन सिंह का शव व उसकी घायल मां सुगन कुंवर को आलोट के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहा इलाज के दौरान माँ की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजन को सौपा।

You may have missed