main

पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77 हजार से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

रतलाम ,21सितंबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर एसडीएम रतलाम शहर अनिल भाना ने ग्राम धबाईपाडा में पशु घर गिरने के कारण हुई दो गायों की मृत्यु के प्रकरण में संबंधित को 77100 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

बताया गया है कि ग्राम धबाईपाडा में श्रीमती कमली पति कांजी का पशु घर गिरने के कारण उनकी दो गायों की मृत्यु हो गई। इस प्रकरण में एसडीएम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Back to top button