December 27, 2024

Corona guidline : मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए अधिकांश प्रतिबंध हटाए, रात का कर्फ्यू रहेगा : मुख्यमंत्री चौहान

Shivraj Singh

भोपाल,11 फरवरी (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने महामारी को नियंत्रित करने के लिए जो प्रतिबंध लगाए थे, वे शुक्रवार देर शाम से हटा लिए। अब सिर्फ रात 11 बजे से सुबह पांच बजे रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। बंद हाल में पूरी क्षमता के साथ आयोजन होंगे।

विवाह आयोजन और अंतिम संस्कार के लिए भी संख्या का कोई बंधन नहीं रहेगा। स्टेडियम में अब दर्शकों को आने की अनुमति रहेगी। मेले का आयोजन पूरी क्षमता के साथ होगा। स्कूल, कालेज और छात्रावास पूरी क्षमता से संचालित होंगे। मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन कलेक्टरों को सुनिश्चित कराना होगा। प्रतिबंध समाप्त किए जाने के निर्णय की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके दी। वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.राजेश राजौरा ने कलेक्टरों को देर शाम आदेश जारी कर दिए।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने ऐसी सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित रखा था, जहां भीड़ एकत्र हो। संक्रमण के प्रकरणों की कमी को देखते हुए एक फरवरी से सरकारी और निजी स्कूलों को आधी क्षमता के साथ खोलने और चार फरवरी को विवाह आयोजन में अधिकतम सीमा को समाप्त कर दिया था। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब अन्य प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया गया है।

गृह विभाग ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि पूर्व में प्रतिबंधों के संबंध में जो दिशानिर्देश जारी किए गए थे, उन्हें निरस्त किया गया है। ऐसे क्षेत्र, जहां संक्रमण की रोकने के लिए जरूरी हो, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। रात 11 से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू आगामी आदेश तक जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी का पालन करें। रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी बरकरार रखा जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds