December 27, 2024

Israel Hamas War : इजरायल – हमास जंग में 1100 से अधिक की मौत, कई विदेश शामिल

isreal

येरुशलम,09 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में 1100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है।

इस्राइल पर हमास के हमले के बाद लंदन की सड़कों पर जश्न की वीडियो सामने आई है। बता दें कि हमास के हमले में इस्राइल में 700 से ज्यादा लोगों की जान गई है। जहां इस हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है, वहीं लंदन की सड़कों पर लोग हमास के हमले के समर्थन में जश्न मनाते दिखे। घटना के बाद लंदन मेट्रोपेलिटन पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। मेट्रोपोलिटन विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि ‘हमें इन घटनाओं की जानकारी है, जिनमें गाजा की सीमा पर इस्राइल में जारी संघर्ष से संबंधित खबरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। हम विभिन्न समुदायों के नेताओं के संपर्क में हैं।’

इजरायल पर मढ़ा दोष
अमेरिका के अधिकारियों ने सारा दोष इजरायल पर मढ़ दिया है। उनका कहना है कि अगर इजरायलियों को इस बारे में कोई जानकारी थी तो उन्‍होंने अमेरिका के साथ उसे साझा नहीं किया है। एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने एनबीसी न्‍यूज को बताया, ‘हम इस पर नजर नहीं रख रहे थे।’ अब अमेरिकी अधिकारी इजरायल के साथ और ज्‍यादा इंटेलीजेंस कैसे शेयर की जाए। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इजरायल की सरकार को मदद करने के लिए अमेरि‍का उच्‍च स्‍तर पर चर्चा कर रहा है। जो अतिरिक्‍त इंटेलीजेंस साझा की जाएगी उसे ड्रोन, सैटेलाइट और दूसरे तरीकों से इकट्ठा किया जाएगा। अधिकारियों ने इस बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

इजरायल पर यह हमला तब हुआ जब वह सन् 1973 के युद्ध की 50वीं सालगिरह मना रहा था। उस समय इजरायल ने अरब युद्ध में जीत हासिल की थी। मार्क पॉलीमेरोपोलोस जिन्होंने सीआईए के लिए 26 सालों तक काम किया, उन्‍होंने कहा कि यह इजरायल का 9/11 है। सन् 1973 के बाद से इजरायल में इतने बड़े स्‍तर पर इंटेलीजेंस असफलता नहीं हुई है। इजरायल की मोसाद को लंबे समय से दुनिया में सबसे सक्षम इंटेलीजेंस एजेंसियों में गिना जाता है। मोसाद ने इंसानी बुद्धिमत्ता, छिपकर बात करने और बाकी तकनीकी साधनों की मदद से वेस्ट बैंक और गाजा की सुरक्षा तय की है। पॉलिमेरोपोलोस ने कहा, ‘यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर वो इसमें कैसे चूक सकते हैं।’

मोसाद का अजीब दावा
इजरायल के इंटेलीजेंस अधिकारी भी इस झूठ का दावा कर रहे थे कि हमास उनके देश के साथ पूर्ण पैमाने पर युद्ध नहीं भड़का सकता है। इजरायल के अखबार हारेत्‍ज के अनुसार पिछले दिनों एक सिक्‍योरिटी रिव्‍यू में पता लगा था कि हमास इजरायल के साथ युद्ध से बच रहा है और वह युद्ध नहीं कर सकता है। पॉलीमेरोपोलोस ने कहा यह भी साफ नहीं है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों, साथ ही मिस्र, जॉर्डन, कतर और सऊदी अरब जैसे मित्र अरब देशों ने साफ तौर पर हमले के बारे में अनुमान क्‍यों नहीं लगाया। वह इस हमले से स्तब्ध हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds