November 19, 2024

प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता दी है,विधायक डॉ. पांडेय ने मीनाखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया

रतलाम,19 जनवरी (इ खबरटुडे)। प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप साढ़े 13 करोड़ की राशि से ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों की सौगात मिली है जो विगत चार दशको में सबसे अधिक है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर ग्रामीणों को मूलभूत चिकित्सा सुविधाए मिल सकेगी।

उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने लगभग 50 लाख रु की लागत से ग्राम मीनाखेडा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री मुकेश बग्गड़, श्री माना पटेल सहित विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भवनविहीन होने से ग्रामीणों को कठिनाई हो रही थी, जिसके लिए भवनों की स्वीकृति हेतु लम्बे समय से प्रयास किये जा रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर एवं विधानसभा में निरंतर विभिन्न माध्यमो से इसके लिए आग्रह किया जा रहा था, जिसके फलस्वरूप विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढ़े 13 करोड़ रु की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन स्वीकृत हुए है।

जिनमे रिंगनोद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के अलावा ग्राम हनुमन्तिया, झालवा, बिनोली, बहादुरपुर जागीर, मोरिया, रोला, पिपल्याजोधा, सुजापुर, उम्मेदपूरा, चिपिया, हसनपालिया, आम्बा, माऊखेडी,व हतनारा शामिल है।

आपने बताया कि मीनाखेडा सहित सभी निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र सर्वसुविधायुक्त होकर हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में भी कार्य करेगे l विधायक डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जावरा सिविल हास्पिटल को क्षेत्र का उत्कृष्ट चिकत्सालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

यहां महिला चिकत्सालय भवन, बाल चिकित्सालय, आईसीयू, उन्नत लेबोरेट्री,डिजिटल एक्सरे के साथ डायलेसिस मशीन की भी स्वीकृति मिल गई है श्री बग्गड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ग्रामीणों, कृषको व आमजन के कल्याण के लिए योजना बनाई।

डॉ. पाण्डेय ने लगभग 50 लाख रु की लागत से निर्मित होने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का विधिवत पूजा कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती संगीता अनुज्लाल बारोड़, पूर्व सरपंच मांगीलाल पांचाल, ग्राम पंचायत आलमपुर ठीकरिया के सरपंच केलाश बोडाना, उप सरपंच विनोद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

You may have missed