October 11, 2024

खेल मैदान में बन रहे बास्केटबॉल कोर्ट की गुणवत्ता पर विधायक चेतन्य काश्यप ने जताई नाराजगी

गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम,05अगस्त(इ खबर टुडे)।विधायक चेतन्य काश्यप ने सोमवार की शाम संत कंवरराम नगर में निर्माणाधीन बास्केटबॉल कोर्ट की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। उन्होने बास्केटबॉलकोट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को खराब बताया।

इस संबंध में उनके द्वारा नगर निगम के सिटी इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों पर नाराजगी जताई और गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।

श्री काश्यप को जानकारी मिली थी कि खेल मैदान में बन रहे बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण में जिम्मेदारों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में विधायक द्वारा इसकी गुणवत्ता को लेकर जांच कराई गई और उसे देखा तो पता चला कि शिकायत सही है। ऐसे में उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर इसके संबंध में अवगत कराया और गुणवत्ता में सुधार लाकर बेहतर निर्माण के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक डॉं गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, नगर निगम के सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed