December 24, 2024

Mine collapses : महिदपुर के पास खदान धंसी, दो मजदूरों की मौत एक घायल

IMG-20220602-WA0058

उज्जैन,2जून(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। महिदपुर अनुभाग के झारड़ा तहसील एवं महिदपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुराडिया के पास पीली मिट्टी एवं मुरम की खदान धंसने से उसमें दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई एवं एक घायल हो गया। प्रशासन एवं पुलिस के साथ ग्रामीणों ने दबे मजदूरों को निकाला। महिदपुर सिविल अस्पताल में ले जाने पर उनमें से दो को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं एक को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

झारड़ा तहसील के गांव गुराडिया सांगा के पास मुख्य मार्ग से अंदर की और पीली मिट्टी एवं मुरम की अवैध खुदाई का काम हो रहा है। यहीं पर गुरूवार को राहुल पिता रमेश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बागला,दिनेश पिता मायाराम उम्र 30 वर्ष निवासी बागला,अमर सिंह पिता बालू सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुरा थाना महिदपुर मजदूरी से ट्रेक्टर के साथ खुदाई कर पीली मिट्टी एवं मुरम ले जाने के लिए खुदाई कर रहे थे। अपरांह के समय खदान धंस जाने से उसमें तीनों मजदूर दब गए थे।

सूचना पर प्रशासन एवं झारड़ा थाना पुलिस के साथ ग्रामीणों ने इन्हें जेसीबी से मिट्टी हटाकर बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल भेजा था। अस्पताल में डाक्टरों ने रमेश एवं दिनेश को मृत घोषित कर दिया। उनके एक साथी अमर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। झारड़ा तहसीलदार संतुष्टि पाल के अनुसार गुरूवार अपरांन्ह हादसा की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन का अमला घटना स्थल पहुंचा था। मुख्य मार्ग से अंदर पीली मिट्टी एवं मुरम के लिए ग्रामीणों ने यहां खुदाई का स्थान बना लिया है। घटना स्थ्ल महिदपुर थाना अंतर्गत है लेकिन झारड़ा थाना पास होने से पुलिस बल सूचना मिलते ही पहुंचा था।प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि मृतक एवं घायल पास के ही गांव के होकर मजदूरी पर यहां खुदाई करने ट्रेक्टर के साथ आए थे।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। खदान धंसने की जांच की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds