February 1, 2025

theft in jio mart/जियो मार्ट सुपरवाइजर ने दोस्त को चाबी देकर मार्ट के लॉकर से चुराए लाखों रुपए

police

उज्जैन,09 सितंबर (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। जियो मार्ट के सर्विस आफिस में हुए लाखों की सनसनीखेज चोरी के मामले में मार्ट के सुपरवाईजर सोनू पिता रमेशचन्द्र व्यास निवासी मक्सी जिला शाजापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जियो मार्ट सुपरवाईजर ने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने जियो मार्ट सुपरवाईजर के साथी मनीष पिता विरेन्द्रसिंह रघुवंशी निवासी गोविंदनगर इंदौर को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि बसंत विहार कॉलोनी स्थित रिलायंस जियो मार्ट के सर्विस आफिस के लॉकर से नगदी चोरी की वारदात हुई थी। मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की तो सामने आया कि चोरी में वहीं काम करने वाले किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है।

इसी आधार पर पुलिस ने कर्मचारियों के संबंध में जानकारी हासिल की जिसमें शंका की सुई मार्ट सुपरवाईजर पर जा टिकी। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सुपरवाइजर सोनू पिता रमेशचन्द्र व्यास निवासी मक्सी जिला शाजापुर को हिरासत में लिया।

प्रारंभिक रूप से की गई पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बरगलाया। पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने लाखों की चोरी करना कबूल किया और इस वारदात में अपने एक अन्य साथी मनीष पिता विरेन्द्रसिंह रघुवंशी निवासी गोविंदनगर इंदौर का नाम भी उगला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गई नगदी जब्त कर ली है।

जियो मार्ट में प्रतिदिन लाखों का कलेक्शन होता है, जिसे लॉकर में रखा जाता है और दूसरे दिन बैंक में जमा करवाया जाता है। 6 सितंबर तक पिछले 4 दिनों का केस लगभग 7 लाख 76 हजार 523 रुपए था। बैंक में जमा नहीं हो सका, जिसकी जानकारी जियो मार्ट के सुपरवाइजर सोनू को थी।

लाखों रुपए लॉकर में देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने अपने दोस्त के साथ चोरी को अंजाम दे दिया। इसके लिए सोनू ने इंदौर में रहने वाले मित्र मनीष को बुलाया और मार्ट सहित लॉकर की चाबी मनीष उज्जैन बुलाकर दे दी।

शाम 6 बजे सीसीटीवी कैमरे बंद करने के बाद मनीष ने मार्ट की शटर खोलकर लॉकर में से रूपए निकाले और बिना ताला लगाए वहां से रुपए लेकर चला गया। बाद में दोनों ने रुपए आपस में बांट लिए।

You may have missed