May 20, 2024

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप गणतंत्र दिवस पर ग्राम पलसोढी स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान भोजन में शामिल हुए

रतलाम 26 जनवरी (इ खबर टुडे)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन भरोसा गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने ग्रामीण क्षेत्र के पलसोढी ग्राम के माध्यमिक स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हुए। इस दौरान राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम संजीव पांडे, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थियों को कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने प्रेरणादाई उद्बोधन दिया। उन्होंने बच्चों को खूब मेहनत के साथ पढ़ाई करने और अपने करियर को संवारने के लिए सदैव सकारात्मक सोच रखने को कहा। श्री कश्यप ने कहा कि हम आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, अभी हमारे देश को बहुत आगे जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सकारात्मक रूप से बड़े बदलाव आए हैं। अब गांव में भी तरक्की के द्वार खुल गए हैं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के लिए समस्त सुविधाएं दी जा रही हैं। शासकीय स्कूल के परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। शिक्षकों विद्यार्थियों के मूल्यांकन के साथ ही शिक्षा का स्तर सुधार रहा है।

श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार की दृष्टि से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले में अब इस प्रकार के महाविद्यालय खोले जा रहे हैं जो उच्च गुणवत्ता की शिक्षा तथा हुनर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को हुनर सीखना अत्यंत आवश्यक है तकनीकी शिक्षा भी बहुत जरूरी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds