November 23, 2024

Accident news : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 200 मीटर तक घसीटा, बाल-बाल बचे मंत्री

टीकमगढ़,26फरवरी(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार देर रात मालथौन के आगे बांदरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार 200 मीटर तक घिसटती चली गई। इस घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए। वह टीकमगढ़ से भोपाल की ओर लौट रहे थे। हाइवे पर हुए हादसे के बाद मंत्री परिवार सहित दूसरी गाड़ी में शिफ्ट हुए और भोपाल चले गए।

मंत्री विश्वास सारंग अपनी पत्नी के साथ टीकमगढ़ से भोपाल की ओर जा रहे थे। वह टीकमगढ़ विकास यात्रा में शामिल होने गए थे। रात्रि डेढ़ बजे मालथौन थाना पुलिस ने पायलेटिंग करते हुए उन्हें प्रेमपुरा तक छोड़ा। उसके बाद बांदरी थाना पुलिस पायलेटिंग के लिए पहुंची। मंत्री की कार क्रमांक एमपी 02 एवी 7825 के आगे पुलिस की गाड़ी चल रही थी। मैहर नदी के पुल पर अचानक गाड़ी का गुल्ला टूटा और ड्राईवर ने ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी कार दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार का एक्सल और पहिये के रिम भी टूट गए।

बताया जा रहा है कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बांदरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मंत्री परिवार सहित थे। मैहर नदी के पुल पर अचानक गुल्ला टूट गया। जिससे कार घिसट गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। साथ में आ रही दूसरी गाड़ी से मंत्री भोपाल निकल गए थे। हादसा रात्रि दो बजे के आसपास हुआ था।

You may have missed