June 26, 2024

मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को मांस, मछली की दुकानें बंद रहेंगी, आदेश जारी हुआ

भोपाल,20 जनवरी(इ खबर टुडे)। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसको लेकर प्रदेश में उत्सव की तैयारी है। अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पशुवध गृह/ मांस, मछली की दुकाने बंद करने संबंधी आदेश जारी किया है।

यह आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त की तरफ से नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका को जारी किया गया है। इसमें उनको 22 जनवरी को नगर की सीमा में पशुवध गृह/ मांस, मछली की दुकानें बंद रखने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

मांस-मछली और शराब पर बैन
शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है और इस अवसर पर पूरे मध्य प्रदेश में उत्सव मनाने की योजना बनाई गई है। पुलिस अधिकारियों, नगर निकाय प्रशासन और स्थानीय शांति समिति की शनिवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि उस दिन मध्य प्रदेश में मांस, चिकन मछली और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके बाद यह अपील की गई है।

You may have missed