कारोबार

मारुति वेगनआर : दो लाख की डाउन पैमेंट के साथ ईएमआई में खरीदना बेहतर

Maruti WagonR: It’s better to buy with an EMI with a down payment of two lakhs.

Maruti WagonR:दो लाख की डाउन पैमेंट के साथ ईएमआई में खरीदना बेहतर
नई दिल्ली। आजकल हर कोई लोन पर गाड़ी खरीदता है। इससे पहले कार खरीदने वाला व्य​क्ति यह तय करता है कि वह डाउन पैमेंट कितनी देगा, उसके बाद ही उसके लोन की किस्त कितनी आएगी और उस पर कितना ब्याज देना पड़ेगा, इन सभी की जानकारी मिलती है। पूरा ईएमआई और किस्तों की जानकारी डाउन पैमेंट पर निर्भर करती है। Maruti Wagon R दो लाख की डाउन पैमेंट देकर खरीदने की पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।


Maruti Wagon R के फीचर्स
सबसे पहले तो हम आपको बताते हैं कि मारुति वेगनआर की शुरुआती कीमत पांच लाख 64 हजार रुपये है। सबसे बड़ी बात है कि वेगनआर पेट्रोल में 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। फिलहाल इसके चार वेरिएंट हैं। अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है। यदि आप वेगनआर के बेस मॉडल को खरीद रहे हैं तो उसकी दो लाख की डाउन पैमेंट देनी चाहिए। मारुति वेगनआर का बेस मॉडल LXI पेट्रोल में आता है। इसकी एक्स-शोरुम कीमत पांच लाख 64 हजार रुपये है। यदि इसकी कीमत ऑन रोड पता की जाए तो इसमें 22 हजार 580 रुपये आरटीओ तथा 27 हजार 682 रुपये बीमा करवाने में खर्च आते हैं। इसके साथ ही इसकी कीमत छह लाख 14 हजार 762 रुपये हो जाती है।


इतनी आएगी ईएमआई
यदि आप वेगनआर का बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत छह लाख 14 लाख 762 रुपये के हिसाब से ही ईएमआई बनेगी। इसमें से यदि आप दो लाख रुपये डाउन पैमेंट देते हैं तो चार लाख 14 हजार 762 रुपये की आपकी ईएमआई बनेगा। इसके अलावा इस पर कम से कम नौ प्रतिशत ब्याज भी लिया जाएगा। यदि आप सात साल के लिए ईएमआई बनवाते हैं तो आपको हर महीने आठ हजार 610 रुपये की ईएमआई चुकानी पड़ेगी। सात साल में आपको इस पूरी रा​शि पर एक लाख एक हजार 825 रुपये का ब्याज देना पड़ेगा। कुल मिलाकर आपको कुल 7 लाख 16 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे।


Wagon R के नए फीचर्स
पांच-स्पीड मैनुआल

मारुति वेगनआर में कई क्लर आते हैं। इसमें सॉलिड व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटालिक गैलेंट रेड, पर्ल मेटालिक नटमेग ब्राउन, पर्ल मेटालिक पूलसाइड ब्राउन, पर्ल ब्लूइश ब्लैक शामिल हैं। इसका इंजर एक लीटर नैचुरली ​ए​स्पिरेटेड है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.2 लीटर का इसका इंजन 90 पीएस की श​क्ति और 113 एनएम का टॉर्क जनरेटर करता है। इसका सीएनजी वर्जर 57 पीएस की श​क्ति और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच स्पीड गियर हैं, जो मैनुअल आते हैं।

Back to top button