कारोबार

Poco’s new impressive smartphone:पोको का नया धांसू स्मार्टफोन होगा लॉन्च–32 मेगापिक्सल का मिलेगा सेल्फी कैमरा, 120 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग

Poco’s new impressive smartphone:पोको एफ7 अल्ट्रा और पोको एफ7 प्रो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इनके फीचर्स शानदार हैं। ये फोन 50 मेगापिक्स के मेन कैमरा, 32 मेगापिक्सल तक के सेल्फी कैमरा आर 120डब्ल्यू तक की फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स हो सकते है। पोको एफ सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इन नए फोन का नाम पोको एफ7 अल्ट्रा और पोको एफ7 प्रो है। कंपनी की तरफ से इन फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच इन अपकमिंग डिवाइसेज के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा गई है।


फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन ओआईएस कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का ओआईएस टेलिफोटो लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल हो सकता है। इस फोन में 3200&1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एमोएलईडी डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120एचजेड के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नेपड्रेगन आठ एलीट चिपसेट मिल सकता है।

पोको एफ7 प्रो की क्या है खासियत (What is special about the Poco F7 Pro?)
यह फोन 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नेपड्रेगन 8 जेन 3 मिल सकता है। पोको का यह फोन 120एचजेड के रिफ्रेश रेट वाले 6.67 इंच के एमोएलईडी डिस्प्ले से लैस हो सकता है। यह बैटरी 120 डब्ल्यू की वायर्ड और 50 डब्ल्यू की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ओएस की बात करें, फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाईपरओएस2 पर काम करेगा। यह डिवाइस आई68 रेटिंग वाला हो सकता है।

पोको एफ7 प्रो के फीचर्स(Features of Poco F7 Pro)
सेल्फी के लिए इसमें आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह डिवाइस 6000एचजेड की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाईपरओएस 2 पर काम करेगा। फोन के रियर में कंपनी फोटोग्राफी के लिए 50 मेगा पिक्सल का मेन ओआईएस कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस ऑफर कर सकती है।

Back to top button