December 23, 2024

Train Affected : खार-गोरेगांव के बीच छठी लाइन के चल रहे काम के कारण कई ट्रेने प्रभावित होंगी

train

रतलाम ,22अक्टूबर(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने, मुम्‍बई सेंट्रल मंडल के खार एवं गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर एक मेगा ब्लॉक लेने के कारण प्रभावित होगी।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त होने वाली ट्रेने

  1. 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल
  2. 28 अक्टूबर और 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर
  3. 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर
  4. 27 अक्टूबर और 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस
  5. 27 अक्टूबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस
  6. 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर
  7. 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस
  8. 03 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 12247 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निज़ामुद्दीन
  9. 05 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 12907 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निज़ामुद्दीन
  10. 04 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्‍या 12248 एच. निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस
  11. 06 नवंबर 2023 की ट्रेन संख्या 12908 एच. निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस

आंशिक रूप से निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेने

  1. 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. 03 से 05 नवंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सूरत से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. 27, 29 अक्टूबर और 01, 03, 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वालीट्रेन संख्‍या 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर पालघर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  4. 26 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वालीट्रेन संख्या 12908 हजरत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  5. 26, 28, 31 अक्टूबर और 02एवं 4 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और पालघर-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  6. 27 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  7. 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोरीवली-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  8. 28 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वालीट्रेन संख्या 12248हजरत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  9. 01 से 04 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और सूरत-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  10. 31 अक्टूबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  11. 02 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  12. 02 और 04 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर पालघर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  13. 02 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  14. 04 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वालीट्रेन संख्‍या 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी वलसाड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  15. 01 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त कर दी जाएगी।
  16. 01 और 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और पालघर-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  17. 01 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस वापी पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  18. 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  19. 03 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वालीट्रेन संख्‍या 22902 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वलसाड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  20. 05 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  21. 05 और 06 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वसई रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वसई रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  22. 03 और 4 नवंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वसई रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

टर्मिनल में परिवर्तन

  1. ट्रेन संख्‍या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) 01 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी।
  2. ट्रेन संख्या 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर 02 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी।
  3. ट्रेन संख्या 22443 कानपुर सेंट्रल-बांद्रा टर्मिनस 01 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर में यात्रा समाप्त करेगी।
  4. ट्रेन संख्‍या22444 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल 03 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी।
  5. ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 05 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी।
  6. ट्रेन संख्‍या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 06 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा प्रारंभ करेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds