कारोबार

Mahindra Scorpio n black Edison: महिंद्रा इस गाड़ी को black edition में लॉन्च करने जा रहा है, जाने डेट, कीमत सहित फीचर्स

Mahindra Scorpio N Black Edition: Mahindra is going to launch this vehicle in a black edition, including the launch date, price, and features.

Mahindra scorpio n black Edison launch: Mahindra कंपनी अपनी लगभग गाड़ियों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च कर चुका है। महिंद्रा कंपनी अब महिंद्र स्कॉर्पियो N को भी ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने की तैयारी में है. महिंद्रा स्कार्पियो एन एसयूवी की अपील को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका ब्लैक एडिशन लाने की तैयारी की है ।वही इस बाकी महिंद्रा की गाड़ियों के साथ भी पेश किया जा सकता है आईए जानते हैं कि महिंद्र स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन में हमें क्या नया मिलने वाला है।

महिंद्र स्कॉर्पियो ब्लैक एडिशन एक्सटीरियर

महिंद्र स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन में ब्लैक आउट 17 इंच एलॉय व्हील, रूफ रेल और डोर हैंडल के साथ विंडो ट्रिम साइड मोल्डिंग शामिल किया गया है।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन को पहले ही ब्लैक कलर मिडनाइट, स्टील ब्लैक के रूम में भारतीय बाजार में उतार दिया गया है इसका आने वाली नई ब्लैक एडिशन को केवल बाद वाले ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन के एक्सटीरियर से मेल खाने के लिए इंटीरियर को भी टेंड के बजाय ब्लैक – बोर्ड के साथ पेश किया गया है ।इसमें दिए जाने वाले लेदरेट अफॉरेस्ट्री , डोर ट्रिम और रूप लाइनर को भी ब्लैक फिनिश के साथ जोड़ा गया है।

इस गाड़ी को दो इंजन ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है इसका 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल ऑप्शन 203hb की पावर और 2लीटर डीजल वाला इंजन 175 एचपी की पावर जेनरेट करता है।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन वेरिएंट वाइज कीमत की लिस्ट

z8mt पेट्रोल 1899 लाख.

Z8 MT पेट्रोल 18.99 लाख रुपये

Z8 MT डीजल 19.44 लाख रुपये

Z8 AT पेट्रोल 20.50 लाख रुपये

Z8L MT पेट्रोल20.69 लाख रुपये

Z8 AT डीजल 20.98 लाख रुपये

Z8L MT डीजल 21.09 लाख रुपये

Z8 MT 4×4 डीजल 21.51 लाख रुपये

Z8L पेट्रोल 22.11 लाख रुपये

Z8L AT डीजल 22.56 लाख रुपये

Z8L MT 4×4 डीजल 23.13 लाख रुपये

Z8 AT 4×4 डीजल 23.24 लाख रुपये

Z8L AT 4×4 डीजल 24.69 लाख रुपये

एक रिपोर्ट से पता चला है कि ब्लैक एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड स्कॉर्पियो एंड से ₹20000 अधिक होगी उम्मीद की जा रही है कि स्कॉर्पियो एंन z8l at 4wd ब्लैक एडिशन की कीमत 24.89 लाख रुपए होगी।

Related Articles

Back to top button