UJJAIN NEWS: महंगे दाम में बेच रहे ऑनलाइन प्रसादी, महाकाल मंदिर समिति ने करवाया केस दर्ज
उज्जैन,15नंबर(इ खबर टुडे)। बाबा श्री महाकाल, सोमनाथ और सांवरियाजी का प्रसाद ऑनलाइन महंगे दामों में बेचने के मामले में श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने उज्जैन में वेबसाइट संचालक के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस को प्रकरण दर्ज करवाया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासन को जानकारी मिली थी कि श्री महाकालेश्वर भगवान के नाम पर मंदिर की प्रसादी जो कि मंदिर समिति द्वारा महज 260 रुपए प्रति किग्रा का प्रसाद काउंटर से श्रद्धालुओं को प्रदान किया जाता है उसे एक वेबसाइट श्रीटेंपल डॉट कॉम पर अवैध रूप से 351 रुपए प्रति किग्रा ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए मंदिर समिति ने वेबसाइट पर महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।
मंदिर समिति की ओर से महाकाल थाने में संबंधित वेबसाईड के नाम पर धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर संबंधित वेबसाईट पर ऑनलाइन प्रसादी उज्जैन से कौन उपलब्ध करवा रहा है।सामने आ रहा है कि उक्त वेबसाइट राजस्थान के नाथद्वारा से संचालित की जा रही है, जिसमें उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित सोमनाथजी, श्रीनाथ जी और सांवरियाजी मंदिर का प्रसाद भी ऑनलाइन महंगे दामों में बेचा जा रहा है।
महाकाल मंदिर में जो प्रसाद महज 260 प्रति किग्रा मिलता है, उसे ऑनलाइन 351 से 2100 रूपए प्रति किग्रा तक श्रद्धालुओं से वसूला जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों का कहना है कि कुछ और वेबसाइट ऑनलाइन महाकाल मंदिर का प्रसाद बेचने का काम कर रही है, लेकिन मंदिर समिति द्वारा अभी श्रीटेंपल डॉट कॉम पर श्रद्धालुओं से महाकाल प्रसादी के नाम पर अधिक रूपये वसूल कर धोधाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है।