January 23, 2025

कन्या शिक्षा परिसर में छात्रा की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच,घटना के संबंध में साक्ष्य अथवा दस्तावेज 30 दिसंबर तक प्रस्तुत करें

29_12_2020-court.naiduniajbp02_20201229_14824

रतलाम,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम स्थित कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा कुमारी कृष्णा पिता बहादुर सिंह डामोर कक्षा 9 वी की छात्रावास की छत से गिरने से मृत्यु एवं उससे उत्पन्न कानून व्यवस्था की विपरीत स्थिति की जांच हेतु जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर संजीव पांडे को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जांच अधिकारी श्री पांडे द्वारा कहा गया है कि जांच के निर्धारित बिंदुओं एवं घटना के संबंध में किसी व्यक्ति विशेष को कोई दस्तावेज, साक्ष्य अथवा प्रमाण या आपत्ति प्रस्तुत करना है तो वह 30 दिसंबर तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। जांच के बिंदु निम्नानुसार है –

घटना वाले दिन बालिका कहां थी, उस दिन बालिका की गतिविधि क्या थी। बालिका की मृत्यु कैसे हुई, क्या बालिका की हत्या हुई। क्या बालिका बीमार थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व से छात्रावास में ऐसी कोई परिस्थितियां थी जिनके कारण बालिका ने आत्महत्या करी। क्या बालिका का किसी से वाद-विवाद हुआ, बालिका की मृत्यु के दिन परीक्षा भी थी क्या।

इस दौरान किसी के द्वारा डांट या अन्य ज्यादति की गई। बालिका के मृत्यु के दिन परिसर व बालिका विशेष की स्थिति कैसी थी सामान्य अथवा विकट। बालिका के साथ कौन-कौन था। बालिका की सहेलियों के अनुसार घटना के पूर्व की स्थिति कैसी थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व हॉस्टल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई ज्यादति की थी। अन्य कोई कारण, भविष्य में सुरक्षा के उपाय।

You may have missed