mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / राजेंद्रसूरीश्वर जी मसा की जन्म जयंती गुरुसप्तमी के रूप में धूम धाम से मनाई

रतलाम,28 दिसंबर(इ खबर टुडे )। त्रिस्तुतिक श्री संघ पाट परम्परा के सिरमौर अभिधान राजेंद्र कोष रचियता दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वर जी मसा की 196 वी जन्मजयंती व 116 वी स्वर्गारोहण जयंती गुरुसप्तमी के रूप में मनाई गई। नीमवाला उपाश्रय में राजेन्द्र सूरी अष्टप्रकारी पूजन से शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात गुरुदेव की बग्गी के साथ भव्य वरघोड़ा निकला, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जयंतसेन धाम पर समाप्त हुआ।

जयंतसेन धाम में श्री संघ के राष्ट्रीय परामर्शदाता और शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने सबको शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके बाद समाजजन की उपस्थिति में अभिधान कोष की वासक्षेप पूजा का लाभ श्रेणिक सकलेचा व गुरुदेव की आरती का लाभ रखबचंद खेड़ा परिवार ने लिया।

इससे पहले वरघोड़े में महिला परिषद कलश के साथ चली। भव्य अंगरचना एवं रांगोली बहु परिषद द्वारा की गई।जयंतसेन धाम पर श्री संघ व समाजजन का स्वामीवात्सल्य भी हुआ।इस दौरान आयोजन समिति :सुशील छाजेड़, राजकमल जैन, सतीशखेड़ा, अभय सकलेचा, मुकेश औरा, विनय सुराणा, निर्मल कटारिया, राजेन्द्र खाबिया, नरेंद्र घोचा, राजेन्द्र सुराणा, अभय बरबोटा, नीलेश लोढा, विपिन भंडारी, राजेश पगारिया, प्रवीण संघवी, राजेन्द्र लुणावत, दीपक खेड़ा, रितेश जैन सहित श्री संघ, परिषद परिवार व समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजकमल जैन ने दी।

Back to top button