April 27, 2024

Mobile Snatching : शौक पूरा करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग कर रहे थे प्रेमी युगल; हाल ही में तय हुआ है प्रेम विवाह,दोनों गिरफ्तार

उज्जैन,18मार्च( ब्रजेश परमार / इ खबर टुडे)। उज्जैन पुलिस ने शौक पूरा करने के लिए मोबाइल झपटने वाले प्रेमी युगल को पकडा है। इनके कब्जे से चार मोबाईल एक एक्सेस वाहन बरामद किए गए हैं। मोबाईल के दो खरीददारों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। नीलगंगा एवं सायबर पुलिस ने पीयूष माली पिता दिनेश माली 19 वर्ष एवं दीपिका बौरासी पिता संतोष बौरासी उम्र 20 वर्ष निवासी उज्जैन के साथ दो खरीददारों को भी आरोपी बनाया है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 मार्च को मोहित गुप्ता नामक फरियादी ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई कि वह महावीर एवेन्यू कॉलोनी क्षेत्र में फोन पर बात कर रहा था तभी युवक युवती स्कूटर पर आए और मोबाइल छीनकर ले गए। दूसरी शिकायत 13 मार्च को रुद्र कुमार शर्मा ने की, की वह सुभाष नगर पेट्रोल पंप के पास फोन पर बात कर रहा था, तभी आरोपी युवक युवती मोबाइल छीनकर ले गए।

शिकायत के बाद एक टीम का गठन कर मामले में एक टीम का गठन किया और मोबाईल स्नेचिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों का संकलन कर दिख रहे आरोपियों के हुलिये व घटना के पूर्व व बाद में आरोपियों के आने जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर आरोपियों को क्राईम ब्रांच व थाना नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि युवक और युवती का वर्तमान में प्रेम विवाह तय हुआ है। वह अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चुराते थे। दो वारदात सामने आई है जिसमें पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। वहीं दो अन्य मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की एक्सेस वाहन आरोपियों से बरामद किया गया है। कुल 04 मोबाईल फोन कीमती लगभग 1.50 लाख रूपये के बरामद किए गए हैं। चोरी के मोबाइल खरीदने वाले आरोपी गोविन्द उर्फ राज चौहान पिता संजय चौहान 19 वर्ष एवं फरदीन खान पिता फिरोज खान 22 वर्ष निवासी उज्जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकार कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। एसपी ने पूरे मामले में मात्र 7 दिनों में पुलिस टीम द्वारा पूरी कार्रवाई को अंजाम देकर आरोपियो को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है साथ ही उच्च अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देने की बात कही हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds