May 10, 2024

अजमेर मंडल के मदार यार्ड में ट्रेन अवपथन के कारण रतलाम मंडल की कई गाड़िया हुई निरस्त,कई प्रभावित

रतलाम ,18 मार्च(इ खबर टुडे)। उत्‍तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मदार यार्ड में अजमेर-मदार के मध्य गाडी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट स्‍पेशल के अवपथन (पटरी से उतरने) के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है।

  1. 19 मार्च, 2024 को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09601 उदयपुर सिटी चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल
  2. 20 मार्च, 2024 को चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09602 वित्‍तौड़गढ़ उदयपुर सिटी स्‍पेशल
  3. 20 मार्च, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19606 उदयपुर सिटी चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल
  1. 18 मार्च, 2024 को उदयपुर सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 12991 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा अजमेर से जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रही।
  2. 18 मार्च, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, अजमेर से शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई तथा जयपुर से अजमेर के मध्‍य निरस्‍त रही।
  3. 18 मार्च, 2024 को उदयपुर सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 20979 उदयपुर सिटी जयपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस अजमेर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा अजमेर से जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रही।
  4. 18 मार्च, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20980 जयपुर उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्‍सप्रेस अजमेर से शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई तथा जयपुर से अजमेर के मध्‍य निरस्‍त रही।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत
नामली से धौसवास के मध्‍य दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।इस हेतु लिए गए ब्‍लॉक के कारण गाड़ी संख्‍या 09331/09332 उज्‍जैन-चित्तौड़गढ़-उज्‍जैन पैसेंजर का परिचालन निरस्‍त किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds