शाही सवारी आज : भगवान श्री महाकाल छः स्वरूपों में भक्तों को देंगे दर्शन, करीब 4 लाख श्रद्धालू पहुंचेगे भगवान की सवारी के दर्शन के लिए अन्य शहरों से उज्जैन
उज्जैन,20अगस्त(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में छठीं एवं शाही सवारी सोमवार को अपरांह 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में , हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद व बैलगाड़ी में डोल रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि भगवान श्री महाकालेश्वर की सोमवार 22 अगस्त को शाही सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी देंगे।
श्री चन्द्रमोलेश्वर जी की पालकी अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्ग कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार चौराहा, कहार वाड़ी, हरसिद्धीपाल से रामघाट पहुचेगी। सवारी में बड़ी संख्या में भजन कीर्तन पार्टियां शामिल होंगी।
रामघाट पर पूजन-अर्चन के बाद शाही सवारी रामानुजकोट, बंबई वाले की धर्मशाला, गणगौर दरवाजा, खाती समाज का श्री जगदीश मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, कमरी मार्ग, टंकी चौराहा, तेलीवाडा, कंठाल, सतीमाता मंदिर, छत्री चौक, श्री गोपाल मंदिर पर पहुचेगी। जहाँ सिंधिया स्टेट द्वारा पररम्परानुसार पालकी में विराजित भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर का पूजन किया जायेगा। उसके बाद सवारी पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, कोट मोहल्ला, महाकाल चौराहा होते हुए पालकी मंदिर परिसर में पहुचेगी।प्रशासन ने शाही सवारी के लिए आने वाले अनुमानित 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए व्यापक पैमाने पर व्यवस्थाएं की है।2 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी एवं जवान सवारी की व्यवस्था के लिए संपूर्ण सवारी मार्ग पर लगाए जाएंगे।प्रशासन के अधिकारी जोन वार पूरी व्यवस्था के लिए जिम्मेदार बनाए गए हैं।पूराने शहर का संपूर्ण यातायात व्यवस्था बदली गई है।वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित पाईट तय किए गए हें।