November 22, 2024

covid 19 : चीन के शमशानों में लंबी कतार, केरल सहित कई राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य

नई दिल्ली,23दिसंबर(इ खबर टुडे)। चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से हो रहे नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है और एहतियात के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और कोरोना के नए संकट से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विचार करेंगे। मांडविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया था।

चीन में कोरोना से हाल बेहाल है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। चीन में अस्पतालों में संक्रमण फैलने की दर काफी तेजी से बढ़ रही है। मरने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है और चीन में शमशान में काफी लंबी कतार देखी जा रही है। चीनी मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में दवाओं की भी कमी होने लगी है।

कर्नाटक, केरल और बंगाल में भी अलर्ट
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा राज्य में सभी के लिए मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने एडवाइजरी जारी की है। अब एम्स के स्टाफ को अस्पताल परिसर में कोविड नियमों का पालन करना होगा। अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं एम्स परिसर में 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है।

पीएम मोदी बोले, टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर दें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों को टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। सभी एयरपोर्ट पर निगरानी सिस्टम को ज्यादा मजबूत करने के लिए भी कहा गया है।

You may have missed