November 23, 2024

PM Awas Scam : प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला करने के मामले में तीन नगर परिषद अध्यक्षों समेत कुल 46 अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किए आपराधिक प्रकरण

उज्जैन,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। देवास जिले की सतवास,कांटाफोड और लोहारदा नगर परिषदों में प्रधानमंत्री आवास योजना मेंं की गई गडबडियों की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इन तीनों नगर परिषदों के तत्कालीन महिला अध्यक्षों,प्रशासकों,सीएमओ समेत कुल 46 अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत दण्ड संहित की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है। प्रधानमंत्री आवास योजना का यह बडा घोटाला वर्ष 2017 से वर्ष 2022 के बीच किया गया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,देवास जिले की सतवास,कांटाफोड और लोहरदा नगर परिषद के तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्षों तथा अधिकाकी कर्मचारियों ने मिलीभगत कर प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के लिए आई राशि को फर्जी बिलों के माध्यम से हडप लिया। इस वजह से हितग्र्राहियों को उनकी राशि की किश्तें प्राप्त नहीं हो सकी। तीनों नगर परिषदों के अनेक हितग्राहियों ने योजना के तहत किश्ते नहीं मिलने की शिकायतें अलग अलग स्तरों पर की थी।

हितग्राहियों से मिली शिकायतों के बाद देवास कलेक्टर ने एसडीएम और शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी के माध्यम से इन शिकायतों की प्राथमिक जांच करवाई गई। जांच में पता चला कि वर्ष 2017 से 2022 तक की अवधि में पदस्थ अध्यक्ष / प्रशासक, सीएमओ / प्रभारी सीएमओ, आकिक व शाखा प्रभारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि को अन्य मदों में ना केवल अवैध रूप से स्थानांतरित किया बल्कि उस धनराशि का दुरुपयोग कर विभिन्न निजी संस्थाओं को अवैध तरीके से फर्जी बिल प्राप्त कर भुगतान भी किया तथा उनके साथ मिलकर अनुचित आर्थिक लाभ अर्जित किया। आपराधिक षडयंत्र कर मिलीभगत से शासकीय धन राशि का गबन व विश्वास का हनन किया गया।

जांच में तथ्यों की पुष्टि होने पर कलेक्टर द्वारा लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन को शिकायत जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई। पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन संभाग- उज्जैन अनिल विश्वकर्मा द्वारा उक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत उसका सत्यापन कराया गया एवं जाच में उल्लेखित तथ्यों की पुष्टि प्रमाणित पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल प्रकरण प्रेषित किये गए , जहां से अप्रूव होने पर उक्त तीनो नगर परिषदों के अध्यक्षों समेत कुल 46 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गए है। उल्लेखनीय है कि घोटाले में शामिल तीनो नगर परिषद् अध्यक्ष महिलाये है।

इनके खिलाफ दर्ज हुए मामले

नगर परिषद कांटाफोड

नगर परिषद कांटाफोड में वर्ष 2017 से 2022 के बीच पदस्थ रहे 1- श्रीमती भूरी बाई विजय सिंह काकड़वाल तत्कालीन अध्यक्ष नगर परिषद, कांटाफोड, 2- श्री अविनाश सोनानिया तत्कालीन प्रशासक, नगर परिषद, कांटाफोड 3- श्री महेश शर्मा तत्कालीन सीएमओ, लेखापाल व शाखा प्रभारी, नगर परिषद, काटाफोड, 4- श्री कैलाशचंद्र वर्मा तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, काटाफोड, 5- श्री विजय कुमार शर्मा, तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, कांटाफोड, 6- श्री गोविंद पोरवाल तत्कालीन सीएमओ नगर परिषद, कांटाफोड, 7- श्री सतीश घावरी तत्का सीएमओ, लेखापाल एवं शाखा प्रभारी नगर परिषद, काटाफोड, 8- श्री सैयद मकसूद अली तत्का सीएमओ नगर परिषद, कांटाफोड, 9- श्री धर्मेन्द्र सिंह देवड़ा तत्का. लेखापाल एवं शाखा प्रभारी नगर परिषद, कांटाफोड 10 श्रीमती बीना घावरी तत्का लेखापाल एवं शाखा प्रभारी 11 – श्री प्रकाश वाधवानी (प्रायवेट व्यक्ति) मोहित सेल्स कार्पोरेशन इंदौर 12- श्री मोहित वाधवानी (प्रायवेट व्यक्ति) मोहित सेल्स कार्पोरेशन इंदौर 13- श्री बलराज तिवारी (प्रायवेट व्यक्ति) फर्म- निर्मल इन्टरप्राईजेस देवास, निवासी देवास 14 श्री सतीश चौहान ( प्रायवेट व्यक्ति) फर्म- शिव ग्राफिक्स इन्दौर 15- श्री पवन सिसौदिया (प्रायवेट व्यक्ति) फर्म- शिव ग्राफिक्स इन्दौर एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 278 / 2022 धारा- 7, 13(ए), 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018 ) एवं 409, 420, 201, 120बी भादवि के अंतर्गत दिनांक 27.12.2022 को उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान द्वारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नगर परिषद सतवास

नगर परिषद सतवास, जिला देवास में पदस्थ में तत्कालीन निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी 1- श्रीमती छोटी बी वहीद खान तत्कालीन अध्यक्ष नगर परिषद, सतवास, 2 श्री विकास डॉवर, तत्कालीन, सीएमओ नगर परिषद सतवास, 3 श्री कैलाशचंद्र वर्मा तत्कालीन सीएमओ, लेखापाल व शाखा प्रभारी नगर परिषद सतवास, 4- श्री अनवर गौरी, तत्कालीन सीएमओ नगर परिषद, सतवास, 5 श्री जगदीश शर्मा, तत्कालीन सीएमओ नगर परिषद, सतवास, 8- श्री आधार सिंह, सीएमओ, नगर परिषद, सतवास, 7-श्री शुभम राठौर तत्का. दैवेभो नगर परिषद, सतवास 8- श्री विवेक मिश्रा सहायक ग्रेड तीन, नगर परिषद, सतवास, 9- श्री पदम सिंह यादव भृत्य एवं लेखापाल सहायक नगर परिषद, सतवास, 10- श्री राजेश वाधवानी ( प्रायवेट व्यक्ति) फर्म जेडी इलेक्ट्रिकल्स इंदौर 11 श्री मोहित वाधवानी पिता प्रकाश वाधवानी (प्रायवेट व्यक्ति) जे.डी. इलेक्ट्रिकल एवं नोहित सेल्स इंदौर, 12 श्री बंटी वर्मा पिता श्री कैलाशचंद्र वर्मा निवासी सतवास जिला देवास ( प्रायवेट व्यक्ति) 13 – श्री सतीश चौहान ( प्रायवेट व्यक्ति) शिवशक्ति इंटरप्रायजेस इंदौर, 14- श्री पवन सिसोदिया पिता छगनलाल सिसोदिया (प्रायवेट व्यक्ति) फर्म शिवशक्ति इंटरप्रायजेस इंदौर, 15- श्री प्रकाश वाधवानी (प्रायवेट व्यक्ति) मोहित सेल्स इंदौर एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 277 / 2022 धारा- 7, 13 (ए), 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018 ) एवं 409, 420, 201, 120बी भादवि के अंतर्गत दिनांक 27.12.2022 को उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान द्वारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नगर परिषद लोहारदा

नगर परिषद लोहारदा जिला देवास में पदस्थ में तत्कालीन निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी 1- श्रीमती लाडकी बाई लक्ष्मण ईवने तत्का अध्यक्ष नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 2- श्री सुभाष सोनेर, तत्कालीन प्रशासक, नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 3 श्री के.एन.एस चौहान, तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 4- श्री अनिल जोशी, तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 5 श्री हरिओम कचोले, तत्कालीन सीएमओ एवं लेखापाल एवं शाखा प्रभारी नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 6 श्री नदकिशोर परासनिया, तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 7- श्री सतीश घावरी तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, लोहारदा जिला देवास 8 श्री अनवर गौरी तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 9 श्री कैलाश वर्मा, तत्कालीन सीएमओ, नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 10 श्री जगदीश शर्मा तत्कालीन सीएमओ नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 11 श्री सैयद मकसूद अली तत्कालीन सीएमओ नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 12- श्री आधार सिंह तत्कालीन सीएमओ नगर परिषद, लोहारदा जिला देवास 13- श्री विनोद हाड़ा तत्कालीन लेखापाल एवं शाखा प्रभारी नगर परिषद, लोहारदा, जिला देवास 14- श्री सतीश चौहान ( प्रायवेट व्यक्ति), संचालक, फर्म- शिवशक्ति इंटरप्रायजेस, इन्दौर 15 श्री पवन सिसोदिया (प्रायवेट व्यक्ति) कर्मचारी शिवशक्ति इंटरप्रायजेस, इन्दौर 16- श्री करण वाधवानी (प्रायवेट व्यक्ति) संचालक, फर्म- जे.डी. सेल्स इन्दौर एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 279 / 2022 धारा- 7, 13(ए), 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018 ) एवं 409, 420, 201, 120बी भादवि के अंतर्गत दिनांक 27:12:2022 को उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान द्वारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

You may have missed