December 25, 2024

LOC पर उरी जैसे आतंकी हमले की आशंका, PoK में सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2- सूत्र

indin-army

जम्मू-कश्मीर 07अक्टूबर(इ खबरटुडे)।जम्मू-कश्मीर घाटी में बढ़ रहे आतंकी हमलों के चलते सेना अब दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रही है.इस योजना के तहत भारतीय सेना एलओसी से सटे इलाकों में छिपे आतंकवादियों का खात्मा करेगी.सेना का मकसद अब एलओसी के आसपास के इलाकों में छिपे आतंकवादियों और उनको पनहा देने वाले ठिकानों का सफाया करना है,

पाकिस्तान की तरफ से कई आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में

इसके लिए सेना अपनी इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत कर रही है और आतंकियों के कम्यूनिकेशन नेटवर्क को डिकोड कर उन्हें खत्म करने पर काम कर रही है.खुफिया जानकारी के मुताबिक एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से कई आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में है. सेना ने ऐसे कई इलाको की पहचान भी ली है. इनमें लोलाब वैली, कुलगाम, तंगधार, राजवर, फॉरेस्ट, बांदीपुर, हंदवाड़ा, रफियावाद इलाके शामिल हैं.

इन इलाकों में कई आतंकवादी छुपे हुए हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी उरी की तरह एक और आतंकी हमले की फिराक में है. लिहाजा एलओसा पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds