January 23, 2025

सत्य साई विद्या विहार रतलाम के प्रथम वार्षिकोत्सव में दी नन्हे मुन्नों ने रंगारंग प्रस्तुति

sss

रतलाम ,25 फ़रवरी (इ खबर टुडे)। विद्यार्थियों को संस्कार, नैतिक मूल्य और शिक्षा के महत्व को सीखाने वाले श्री सत्य साई विद्या विहार रतलाम में प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप रहे lकार्यक्रम की शुरुआत बाबा के चरण कमलों में पुष्प अर्पित करके की गई। उसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्रा ने पुष्प और माला पहनाकर अतिथि गणों का स्वागत किया।

तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी। जिसे सभी पालकों ने खूब सराहा। तत्पश्चात रतलाम विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश बाहेती ने पिकल बॉल जैसे नए खेल की जानकारी दी और कहा इस खेल को जल्द ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सीखने की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही आपने अनोखीलाल जी कटारिया जो कि शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हैं,उन्हें विद्यालय को ज़मीन देने के लिए धन्यवाद और आभार प्रेषित किया।

चेतन्य काश्यप ने अपने उदबोधन में कहा कि,
श्री सत्य साइ विद्या विहार स्कूल न केवल अच्छी पढ़ाई और एकेडमिक्स के लिए जाना जाता है बल्कि एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज और छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास और विशेष तौर पर बच्चों में मानवीय मूल्य दया करुणा सत्य धर्म प्रेम शांति विकास हो उसके लिए विशेष तौर पर प्रयास करता है और जाना जाता है l किसी भी शहर की प्रगति में उस शहर की शैक्षणिक संस्थानों का बहुत बड़ा योगदान होता है जिस प्रकार श्री सत्य साई विद्या विहार इंदौर और गुना के छात्रों के लिए एक शिक्षा के मंदिर के रूप में कार्य कर रहा है ।

रतलाम में भी उसी प्रकार से श्री सत्य साइ विद्या विहार छात्रों के चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा पूरा विश्वास है , रतलाम वासियों का सौभाग्य है कि हम लोगों के बच्चों के उत्थान के लिए और बेहतरी के लिए एक ऐसी संस्था ने अपना नया स्कूल रतलाम में प्रारंभ किया है सभी रतलाम वासियों की तरफ से स्कूल को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।

इस प्रथम वार्षिकोत्सव में नन्हे छात्र – छात्राओं ने भारत के बाल वीरों पर आधारित संगीतमई नाट्य की प्रस्तुति दी और उनकी जीवनी से नैतिक मूल्यों, साहस , संस्कार देशभक्ति और धार्मिकता का महत्व सिखाया । कार्यक्रम की श्रृंखला में जहाँ मनु, मां अहिल्या, जोरावर सिंह फतेह सिंह जैसे नृत्यों से देश भक्ति का जोश जागा। वही गणेश वंदना ,बालकृष्ण, बाल गणेश , भक्त प्रहलाद और ध्रुव जैसे नृत्यों से हमारी धार्मिक भावनाओं को बल मिला आयोजन में विद्यालय के 300 बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देखकर सबका मन मोह लिया।

राष्ट्रीय स्तर पर योगा में विद्यालय के बच्चों और शिक्षिका ने जो सफलता प्राप्त की उसके लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। साथ ही तानसेन समारोह में विद्यालय के जिन छात्रों और शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नमिता लखोटिया और विद्यालय की छात्रा अमायरा कटारिया ने संयुक्त रूप से किया।

विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता आप्टे ने पढ़ा।अतिथि और पालकों का आभार विद्यालय के छात्र नक्ष अग्रवाल ने माना और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ जिसमें श्री सत्य साइ विद्या विहार इंदौर से आए ४० छात्रों के बैंड ने प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में स्कूल गर्वनिंग बोर्ड के सदस्य श्री त्रिभुवन सचदेव , CA श्याम भाटिया , गुस्ताद अंकलेसरिया ,अनोखीलाल कटारिया सुनील चोरडिया और श्री सत्य साइ विद्या विहार इंदौर की प्राचार्य श्रीमती अंजू चोपड़ा उपस्थित रहे।

You may have missed