July 3, 2024

Maa Baglamukhi : नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर के पास बिजली गिरी, मंदिर के गर्भगृह में नक्काशी के कांच गिरे,पंखे जले, तहसीलदार ने हवन कर प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं सर्वे भवन्तु सुखिन की प्रार्थना की

उज्जैन,15 जुलाई(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित पीतांबरा पीठ मां बगलामुखी माता मंदिर के नजदीक गुरूवार रात बिजली गिरी है।बिजली गिरने से जोरदार कंपन हुआ और मंदिर के गर्भगृह में गुंबद की और लगे नक्काशी के कांच जमीन पर आ गिरी।गर्भगृह के साथ ही आसपास लगे पंखे जले हैं।

बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति के मुख्य पुजारी मनोहरलाल पंड़ा बताते हैं कि गुरूवार रात को पुत्र हरिओम गर्भगृह में आरती पूजन के पश्चात सफाई कर रहा था। बाहर बारिश हो रही थी। इसी दौरान जोर से बिजली कड़की,मंदिर के गर्भगृह में पुत्र हरिओम के उपर गुंबद के अंदर की और लगे नक्काशी के ढेर सारे कांच के टुकडे आ गिरे। गर्भगृह में पंखे में आग लग गई।गर्भगृह के साथ ही सारी लाईटें बद हो गई। मंदिर के पीछे की और यज्ञशाला में इस दौरान हवन करने वालों ने मंदिर के शिखर के उपर चिंगारी उठते देखी थी।मंदिर में शिखर की और एक हल्की दरार देखी गई वहां से सीमेंट का प्लास्टर भी निकला है।

खास बात यह रही की कांच के टुकडे गर्भगृह में खडे हरिओम पर गिरे लेकिन उसे खरोच तक नहीं आई। मंदिर में इस दौरान जोरदार कंपन होने की बात भी मनोहरलाल पंड़ा कहते हैं। गुरूवार रात को ही घटना से आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा को अवगत कराने पर उन्होंने पं.हरिओम से बात कर उसकी कुशलक्षेम जानी साथ ही उन्होंने तडित चालक की जानकारी भी पंडित से ली।रात में ही घटना के बाद मंदिर प्रबंध समिति के सचिव एवं तहसीलदार पारस वैश्य भी मंदिर पहुंच गए थे। उन्होंने कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी सोहन कनास को घटना से अवगत करवाया था।

वैश्य के अनुसार शुक्रवार को समिति के सदस्यों एवं सभी के आग्रह पर दोपहर में मां बगलामुखी का अभिषेक एवं हवन किया गया। इसमें पूजारी एवं ग्राम पटेल भी शामिल हुए ।अभिषेक एवं हवन में मां बगलामुखी से मध्यप्रदेश में सुख शांति,प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं सर्वे भवन्तु सुखिन… की प्रार्थना की गई है। कुछ दिन पहले ही जिले के सोयतकलां तहसील अंतर्गत सोयत खुर्द गांव में बिजली गिरने से तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई थी,पांच बच्चे घायल होकर उपचाररत हैं। घटना के बारे में एसडीएम कनास से पूछे जाने पर उनका कहना था कि कुछ भी हो वहां बिजली नहीं गिरी है,कंपन हुआ था जिससे कांच गिरे होंगे।मेरा स्वास्थ्य खराब है,ज्यादा जानकारी नहीं है। पंड़ा के अनुसार शनिवार को जांच के लिए इंजिनियर भी आएंगे,कलेक्टर ने मंदिर पर तडित चालक लगाने के लिए भी तहसीलदार को कहा है।

You may have missed