mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

सूरजपोर विद्यालय की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण के विषय में पत्र सोपा

रतलाम,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ द्वारा आज 23 जुलाई 2023 को शहर के मध्य स्थित शासकीय सूरजपोर विद्यालय को लेकर अपना एक पत्र जिलाधीश मोहदय को सोपा गया। जिसमें शासन से मांग की गई है कि विद्यालय की शासकीय भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण, फेंसिंग, मकान निर्माण को हटाया जा कर उसकी पुनः नपती की जाकर स्कूल शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया जावे।

पिछले महीनो में जब से इस विद्यालय का गेट जैन कॉलोनी महालवाडा में आने जाने हेतु खोला गया उसके पश्चात माफियाओं द्वारा वहां पर फेंसिंग की जा रही है और उस आने-जाने के रास्ते को भी प्रभावित किया जा रहा है। इस विद्यालय में शहर के सभी समाज वर्ग के हजारों विद्यार्थियों ने अध्ययन किया है जो आज विभिन्न स्थानों पर अच्छे पदों पर आसीन है। यह शासकीय विद्यालय लगभग 50 साल पुराना है। इसे जीर्णशीर्ण कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिलीभगत कर अपनी भूमि पर अवैध निर्माण एवं कब से होने दिए जा रहे हैं। उसे तुरंत हटाया जाए और दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे ताकि भविष्य में शासकीय भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत कोई ना कर सके।

Related Articles

Back to top button