कारोबार

आईफोन 16e में नए फीचर्स के साथ लांच, बैटरी बैकअप की भी नहीं टेंशन

टेक कंपनी ने नया एपल का स्मार्ट आईफोन 16e बाजार में पेश कर दिया है। इसमें नोट्स ऐप जैसे एआई फीचर्स इसको शानदार बनाते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस सीआई मॉडल, लंबा बैटरी बैकअप इसके और भी संतोषजनक बनाता है।
यह आईफोन सबसे सस्ता फोन है। फिलहाल मार्केट में यह 128जीबी, 256जीबी तथा 512जीबी के साथ उतारा दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 59 हजार 900 रुपये रखी गई है। एआई फीचर्स के साथ इस फोन की कीमत के अनुसार यह बहुत सस्ता आईफोन है। इस फोन में आईफोन 16 वाला ही बायोनिक ​ए18 चिपसेट है। इसके अलावा इस फोन का डिस्पले गजब है। इस फोन में 6.1 इंच का एक्सडीआर डिस्पले है। और 26 घंटे का बैटरी बैकअप है। इस फोन में एप्पल सी-1 दिया गया है, जो इन हाउस मॉडम है।


क्वालकॉम 5जी एकआई प्रोसेसर
इस आईफोन में क्वालकॉम 5जी एआई प्रोसेसर दिया गया है। जो जनरेशन दो में मिलता है। इसके अलावा इसका एपल सी-1 मॉडम है, जो अब तक किसी भी आईफोन में नहीं आता है। यह मॉडम आपको हायर बैंडविथ और लो लेटेंसी में मिलेगा। इस मॉडम के कारण इस फोन में डाउनलोड और अपलोड स्पीड फास्ट हो जाती है। 5जी कने​क्टिविटी अन्य आईफोन के मुकाबले इसमें ज्यादा है।


शानदार डिजाइन
इस फोन में सिग्नेचर फ्लैट-इज डिजाई दिया गया है। जो इसे एक शानदार लुक देता है। इसका फ्रेम एयरोस्पेस-गेड एल्यूमिनियम से बना है, जो हल्का होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है। इस आईफोन का वजन मात्र 167 ग्राम है और यह 7 एमएम मोटा है, जो बहुत ही पतला लगता है। इसका पतला होना लोगों को काफी आक​र्षित करता है। इस फोन में दो कलर ब्लैक और व्हाइट फिलहाल उपलब्ध हैं।


48 मेगापिक्लस कैमरा
इस फोन में बैक पैनल पर 48 मेगापिक्स का कैमरा लगा है, जो फोटोग्राफी के लिए एक बेहतर काम करता है। यह टू इन वन कैमरा है। इसमें एक लैंस से आप हाई रेजुलेशन तस्वीर क्लीक कर सकते हैं तथा दूसरे से आप टू एक्स पर आ​प्टिकल जूम की तरह फोटो ले सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्स का कैमरा लगा हुआ है।


26 घंटे का बैटरी बैकअप
इस फोन में कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 26 घंटे का बैटरी बैकअप है। यह 90 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है। इसमें 20 वॉट का टाइप सी चार्जर दिया गया है। इसे 20 वॉट या उससे अ​धिक पॉवरफुल एडेप्टर से 30 मिनट में 50 प्रतिशत से अ​धिक चार्ज किया जा सकता है। पूरा फोन चार्ज होने में केवल 50 मिनट ही लगते हैं।

Back to top button