November 23, 2024

पहली खुराक के साथ ही आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 का शुभारंभ

रतलाम,14 जुलाई (इ खबर टुडे)। संचालनालय आयुष विभाग म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार जिले के मलेरिया प्रभावित 3 ब्लॉक के 36 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाना है। जिलाधीश के निर्देशन में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत दिनांक 14.7.2023 को प्रथम खुराक के साथ की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान, मेडिकल ऑफिसर डॉ के के परमार, नोडल अधिकारी डॉ इंतखाब मंसूरी स्वास्थ्य केंद्र सरवन में ओ पी डी में आए हुए रोगियों को औषधि खिलाकर किया गया।

इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी डॉ रमेश कटारा, एवं डॉ अंकित विजियावत, तथा डॉ सुरेश भूरा,डॉ रवि कलाल, अनिल मेहता उपस्थित रहे। सेक्टर अधिकारी डॉ ललिता रावत, डॉ नीतू कटारा, डॉ रागिनी शर्मा द्वारा अपने अपने क्षेत्र में औषधी वितरण का निरिक्षण कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश प्रदान किए गए।

जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बिमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सालय,आयुष विंग, आयुष औषधालय कलेक्टर कार्यालय तथा जिले के समस्त आयुष औषधालयों पर निशुल्क किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed