September 21, 2024

Theft Recovered : राजस्थान के चौमेला में मिला पिपलौदा से चोरी गया बारह चक्कों वाला बडा ट्राला,जीपीएस की मदद से लगा हाथ,आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,11 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले के पिपलौदा में मंगलवार को बारह चक्कों वाले बडे ट्राले की सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश कुछ ही घण्टों में हो गया। चोर इस ट्राले को राजस्थान ले गए थे,लेकिन ट्राले में लगे जीपीएस की मदद से चौमेला में ही धर लिए गए। चोरी गया ट्राला पिपलौदा लाया जा चुका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिपलौदा के मोंगिया मोहल्ला निवासी अन्तरंिसह पिता प्रहलाद शरण सिंह मोंगिया का ट्राला क्र आरजे 20 जीए 7786 मंगलवार सुबह पिपलौदा के नए बस स्टैण्ड से गायब हो गया था। उक्त ट्राले को ड्राईवर ने सोमवार रात नए बस स्टैण्ड पर ले जाकर खडा किया था। मंगलवार सुबह जब ड्राईवर बस स्टैण्ड पंहुचा तो ट्राला नदारद था। ड्राइवर ने ट्राले के बारे में जब ट्राला मालिक से पूछा तो उन्होने भी ट्राले के बारे में अनभिज्ञता जताई। सुबह यह स्पष्ट हुई कि ट्राला चोरी कर लिया गया है। अन्तरंिसह ने फौरन पुलिस थाने पर पंहुचकर ट्राला चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई। चोरी गया ट्राला अशोक लिलैण्ड कंपनी के बारह चक्कों वाला बडा ट्राला था,जिसे चुराना बेहद सनसनीखेज वारदात थी। ट्राला मालिक अन्तरसिंह ने बताया कि ट्राले मेंजीपीएस डविाइस लगी हुई है। जीपीएस की लोकेशन से पता चला कि उक्त ट्राला राजस्थान के चौमेला में है। पिपलौदा पुलिस ने तत्काल चौमेला पुलिस को ट्राले के नम्बर और घटना की पूरी जानकारी दी। चौमेला पुलिस ने फौरन ट्राले को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आई है। चौमेला में जब्ता किए गए ट्राले को पिपलौदा लाया जा चुका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

You may have missed