January 23, 2025

रतलाम : आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम युवक से की लाखो की ठंगी ,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज:देखिये वीडियो

chit_fund froud

रतलाम,26 फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले में ऑनलाइन-ऑफ ऑनलाइन ,बैंक द्वारा ,जमीनी ठंगी के कई मामले सामने आ चुके है। वही वर्तमन में नौकरी के नाम पर एक युवक से आरोपियों द्वारा लाखों की ठंगी का मामला समाने आया है। पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार गोपाल पिता दयाराम परमार उम्र 20 साल निवासी ग्राम जोडमालक्खा तह महिदपुर जिला उज्जैन के साथ नौकरी दिलाने के नाम ठंगी की घटना हुई है। मामले में आरोपी महेन्द्र सिंह पिता दशरथ सिंह शक्तावत निवासी ग्राम बोरखेडी थाना मनासा जिला नीमच समेत अन्य 6 व्यक्ति द्वारा पीड़ित युवक से फोन पर संम्पर्क कर होटल अम्रत गार्डन के पास स्थित ड्वेल स्मिथ प्रायवेट मार्केटिंग लिमिटेड मम्मास में बुलवाया और नौकरी देने का वादा किया।

इस दौरान आरोपी महेन्द्र सिंह शक्तावत द्वारा पीड़ित गोपाल से अलग-अलग चार्ज और रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 2 लाख रूपये जमा करवाये गए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी महेन्द्र सिंह ने गोपाल की नौकरी नही दी । इस पुरे घटनाक्रम में गोपाल को एहसास हूआ कि उसके साथ नौकरी के नाम पर ठंगी हुई है। जिसके बाद गोपाल ने औद्योगिक थाने पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई ठंगी की जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी महेन्द्र सिंह शक्तावत समेत 6 अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 420 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वही पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। फिलहाल उक्त मामले अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस मामले आरोपियों की जायेगी।

You may have missed