mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

LAC पर चीन से विवाद के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस बिपिन रावत पहुंचे लेह

लेह/श्रीनगर,17जुलाई (इ खबर टुडे)। गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थितियों के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार सुबह लेह के दौरेे पर पहुंचे हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब रक्षामंत्री के लेह दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के जरिए दिल्ली से लेह के कुशक बाकुला रिंपोशे एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेह एयरपोर्ट पर लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल और सेना की 14वीं कोर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

एलएसी और सुरक्षा इंतजामों पर बड़ी बैठक
राजनाथ सिंह अपने इस दौरे में सैन्य अधिकारियों के साथ एलएसी की स्थितियों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह अस्पताल में भर्ती उन जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं, जो कि गलवान घाटी में हुई झड़प में घायल हुए थे। राजनाथ सिंह यहां पर सुरक्षा एजेंसियों और सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button